Wednesday, Apr 24 2024 | Time 01:25 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


आईआईटी-मद्रास का एनआईआरएफ रैंकिंग पर फिर से कब्जा

आईआईटी-मद्रास का एनआईआरएफ रैंकिंग पर फिर से कब्जा

चेन्नई 09 सितंबर (वार्ता) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (आईआईटी-मद्रास) ने एक बार फिर ‘ओवरऑल’ और ‘इंजीनियरिंग’ दोनों में नंबर एक संस्थान का स्थान हासिल कर राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) में फिर से शीर्ष रैंक हासिल किया है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को नयी दिल्ली में एनआईआरएफ 2021 के परिणामों की घोषणा की। आईआईटी-मद्रास को ‘ओवरऑल’ और ‘इंजीनियरिंग’ दोनों ही श्रेणियों में पहला स्थान हासिल हुआ है।

आईआईटी-मद्रास ने ‘ओवरऑल’ श्रेणी में लगातार तीसरे साल शीर्ष स्थान हासिल किया है तथा ‘इंजीनियरिंग’ श्रेणी में लगातार छठे वर्ष पहले नंबर पर रहा है। ‘रिसर्च इंस्टीट्यूशंस’ की नई लॉन्च की गई श्रेणी में, आईआईटी मद्रास को दूसरा रैंक दिया गया है। इस श्रेणी में यह पूरे देश में केवल भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु से पीछे है।

एनआईआरएफ रैंकिंग में भाग लेने वाले सभी संस्थानों को बधाई देते हुए श्री प्रधान ने कहा,“हमारे पास 50,000 शैक्षणिक संस्थान और उच्च शिक्षा में अध्ययनरत पांच करोड़ छात्र हैं। यह रैंकिंग अपरिहार्य है और जरूरी है।”

उन्होंने कहा,“इस साल, 6,000 संस्थानों ने भाग लिया। भविष्य में, लगभग सभी संस्थानों को आगे आना चाहिए।”

आईआईटी मद्रास को सितंबर 2019 में केंद्र सरकार ने ‘इंस्टीट्यूशन ऑफ एमिनेंस’ के रूप में मान्यता दी थी। प्रतिष्ठित संस्थान के रूप में, आईआईटी मद्रास ने शिक्षा, अनुसंधान, विकास एवं अंतरराष्ट्रीयकरण के क्षेत्रों में अगले पांच, 10 और 15 वर्षों के लिए कुछ लक्ष्य निश्चित किया है। फरवरी 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईआईटी मद्रास के सैटेलाइट कैंपस का उद्घाटन किया था।

संजय जितेन्द्र

वार्ता

More News
पड़ोसी मुल्क से बंगाल में लगातार हो रहा है घुसपैठ: शाह

पड़ोसी मुल्क से बंगाल में लगातार हो रहा है घुसपैठ: शाह

23 Apr 2024 | 9:37 PM

रायगंज/मालदा 23 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि पड़ोसी मुल्क के घुसपैठिए बेरोकटोक पश्चिम बंगाल में आ रहे हैं और यदि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में आयी, तो वह बंगलादेश से होने वाले घुसपैठ रोक लगा देगी।

see more..
विश्व-स्तर की शिक्षा व सेवा प्रदान करना एम्स संस्थानों की बड़ी उपलब्धि: मुर्मू

विश्व-स्तर की शिक्षा व सेवा प्रदान करना एम्स संस्थानों की बड़ी उपलब्धि: मुर्मू

23 Apr 2024 | 9:28 PM

ऋषिकेश, 23 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मंगलवार को उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) चतुर्थ दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।

see more..
विशाखापत्तनम बनेगा आंध्र का भाग्य: जगन

विशाखापत्तनम बनेगा आंध्र का भाग्य: जगन

23 Apr 2024 | 9:21 PM

विशाखापत्तनम, 23 अप्रैल (वार्ता) आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने मंगलवार को कहा कि भाग्य का शहर विशाखापत्तनम, प्रदेश का भाग्य बनेगा और बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई जैसे शहरों से प्रतिस्पर्धा करेगा।

see more..
मोदी को गैर-राजनीतिक हस्तियों, महिलाओं का समर्थन बढ़ा: किशन रेड्डी

मोदी को गैर-राजनीतिक हस्तियों, महिलाओं का समर्थन बढ़ा: किशन रेड्डी

23 Apr 2024 | 9:15 PM

हैदराबाद, 23 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन में गैर-राजनीतिक हस्तियों और महिलाओं की बढ़ती भागीदारी पर प्रकाश डाला।

see more..
image