Wednesday, Apr 24 2024 | Time 04:00 Hrs(IST)
image
खेल


इमाम-उल-हक़ के 151 पर भारी पड़े बेयरस्टो के 128

इमाम-उल-हक़ के 151 पर भारी पड़े बेयरस्टो के 128

ब्रिस्टल, 15 मई (वार्ता) पाकिस्तान के ओपनर इमाम-उल-हक़ के शानदार 151 रन पर इंग्लैंड के जानी बेयरस्टो 128 रन भारी पड़ गये और इंग्लैंड ने विशाल स्कोर वाला तीसरा वनडे बुधवार को छह विकेट से जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली।

पाकिस्तान ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 358 रन का मजबूत स्कोर बनाया जबकि इंग्लैंड ने 44.5 ओवर में ही चार विकेट पर 359 रन बनाकर मैच को पूरी तरह एकतरफा बना दिया। बेयरस्टो ने मात्र 93 गेंदों पर 15 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 128 रन बनाकर पाकिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर दिया। बेयरस्टो को उनकी मैच विजयी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए बेयरस्टो ने जैसन रॉय के साथ पहले विकेट के लिए 17.3 ओवर में 159 रन की साझेदारी की। रॉय ने 55 गेंदों पर 76 रन की पारी में आठ चौके और चार छक्के लगाए।

जो रुट ने 36 गेंदों पर 43 रन में चार चौके और एक छक्का, बेन स्टोक्स ने 38 गेंदों पर 37 रन में दो चौके और दो छक्के, मोईन अली ने 36 गेंदों पर नाबाद 46 रन में चार चौके और तीन छक्के तथा कप्तान इयोन मोर्गन ने 12 गेंदों पर 17 रन में एक चौका और एक छक्का लगाया। पाकिस्तान की तरफ से जुनैद खान, इमाद वसीम और फहीम अशरफ ने एक-एक विकेट लिया।

पाकिस्‍तान के दिग्‍गज बल्‍लेबाज इंजमाम उल के भतीजे इमाम ने अपनी इस पारी से भारत के महान हरफनमौला कपिल देव के 36 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इमाम उल हक इंग्‍लैंड में वनडे में 150 प्लस का स्‍कोर बनाने

वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गये। उन्‍होंने 23 वर्ष की उम्र में इंग्‍लैंड में 150 से अधिक रन का स्‍कोर बनाया है।

इमाम से पहले यह रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान कपिल देव के नाम पर था, जिन्‍होंने इंग्‍लैंड में हुए वर्ष 1983 के वर्ल्‍डकप में जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ नाबाद 175 रन की धुआंधार पारी खेली थी। कपिल ने जब यह नाबाद 175

रन की पारी खेली थी, उस समय उनकी उम्र 24 वर्ष थी। इमाम के 151 रन उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर है।

More News
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

23 Apr 2024 | 11:47 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) मार्कस स्टॉयनिस नाबाद (124) और निकोलस पूरन (34) रनों की शानदार पारियों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है।

see more..
चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

23 Apr 2024 | 9:50 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद (108) की शतकीय और शिवम दुबे (66) रनों की अर्धशतकीय आतिशी पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image