Friday, Apr 19 2024 | Time 21:11 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


पेंशनभोगियों के मामले तत्परता से निपटायें : सुरेश खन्ना

पेंशनभोगियों के मामले तत्परता से निपटायें : सुरेश खन्ना

वाराणसी, 14 सितंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने शनिवार को यहां पेंशनभोगियों से जुड़े मामले को पारदर्शिता एवं तत्परता के साथ निपटाने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाये कि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

उन्होंने सर्किट हाउस में विभिन्न विभागों वित्त अधिकारियों की बैठक में उनकी कार्यपद्धती एवं कार्यालयों की स्थिति की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने निर्देश दिया कि वित्तीय कार्यों में पारदर्शिता एवं तत्परता के साथ बिलों के निस्तारण, पेंशन भुगतान आदि किए जाएं। वित्तीय कार्यों को नियमों के अनुरूप ही निपटाया जाये।

बैठक में मुख्य कोषाधिकारी शिवराम ने बताया कि जिले में 31,800 पेंशनभोगी हैं। श्री खन्ना ने माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त अधिकारियों से उनके कार्यों के बारे में पूछताछ की। अपर निदेशक (कोषागार एवं पेंशन) लक्ष्मी शुक्ला से पेंशन स्वीकृति के बारे में जानकारी ली। नगर निगम, वन, वाराणसी विकास प्राधिकरण, सहकारिता, खाद्य एवं रसद आदि विभागों के वित्तीय अधिकारियों से कार्यों की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने साफ तौर पर कहा कि लोगों का भुगतान प्राथमिकता के आधार पर किए जाएं। ऐसी व्यवस्था करें कि पेंशनभोगियों को कोई दिक्कत नहीं हो और समय से उन्हें पेंशन की राशि प्राप्त हो।

इस अवसर पर संयुक्त (निदेशक कोषागार) अखिलेश पाठक, कोषाधिकारी तेज बहादुर सिंह, संपूर्णानंद विश्वविद्यालय के वित्त नियंत्रक ए पी राय, विकास प्राधिकरण के वित्त नियंत्रक अमित श्रीवास्तव, खाद्य एवं रसद के वित्त नियंत्रक बृजेश सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

बीरेंद्र त्यागी

वार्ता

More News
पश्चिम की हवा ने पहले चरण में कर दिया भाजपा का सफाया: अखिलेश

पश्चिम की हवा ने पहले चरण में कर दिया भाजपा का सफाया: अखिलेश

19 Apr 2024 | 8:57 PM

गौतमबुद्धनगर 19 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में ही पश्चिम की हवा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सफाया कर दिया है।

see more..
उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर शाम पांच बजे तक 57.54 फीसदी मतदान

उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर शाम पांच बजे तक 57.54 फीसदी मतदान

19 Apr 2024 | 6:56 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर शुक्रवार शाम पांच बजे तक औसतन 57.54 प्रतिशत मतदान संपन्न हो चुका था।

see more..
बसपा की छठी सूची में नौ नये नाम, दो के नाम बदले

बसपा की छठी सूची में नौ नये नाम, दो के नाम बदले

19 Apr 2024 | 6:52 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने लोकसभा चुनाव के लिये शुक्रवार को उम्मीदवारों की छठी सूची जारी कर दी। नयी सूची में नौ उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है जबकि वाराणसी और फिरोजाबाद में उम्मीदवार बदले गये हैं।

see more..
image