Friday, Apr 19 2024 | Time 07:23 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


अरुण जेटली नहीं होते तो जीएसटी लागू करना कठिन : सुशील

अरुण जेटली नहीं होते तो जीएसटी लागू करना कठिन : सुशील

पटना 24 अगस्त (वार्ता) बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन पर गहरी शोक-संवेदना व्यक्त करते हुये आज कहा कि यदि वह नहीं होते तो देश में वस्तु एवं सेवा कर (जएसटी) कानून लागू करना कठिन होता।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री मोदी ने यहां कहा कि यदि श्री जेटली नहीं होते तो जीएसटी लागू करना कठिन होता। विभिन्न विचारों के बीच सहमति बनाने में वह माहिर थे। अनेक बार राजनीतिक संकट उत्पन्न होने पर बिहार के लिए भी वह संकटमोचक साबित हुए थे। उन्होंने कहा, ‘‘श्री जेटली से मेरा चार दशक पुराना संबंध था। जब वे दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए थे तो पहली बार उनसे मुलाकात हुई थी। बाद के दिनों में जेपी आंदोलन, आपातकाल, विद्यार्थी परिषद में कार्य करने के दौरान उनसे अक्सर भेंट होती रहती थी।”

श्री मोदी ने कहा, “श्री जेटली मेरे मेंटर, मार्गदर्शक, अभिभावक और मित्र थे। दोस्तों की मदद करने में हमेशा तत्पर रहते थे। मृदुभाषी, मिलनसार श्री जेटली का विभिन्न राजनीतिक विचारधारा के लोगों से भी निकट का संबंध था।”

सूरज

जारी (वार्ता)

image