Thursday, Mar 28 2024 | Time 21:07 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


रविवार को कोविड समीक्षा में लिए जायेंगे जरुरी फैसले-गहलोत

रविवार को कोविड समीक्षा में लिए जायेंगे जरुरी फैसले-गहलोत

जयपुर 17 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत ने वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर से उत्पन्न हालात को चिंताजनक बताते हुए कहा है कि रविवार को कोविड समीक्षा के बाद जरुरी फैसले लिये जायेंगे।

श्री गहलोत ने आज कोविड समीक्षा बैठक के बाद सोशल मीडिया के जरिए यह बात कही। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में जिस तरह से मरीजों और मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है, हालात चिंताजनक हैं, आज भी प्रदेश में 9046 कोविड केस आए हैं और 37 लोगों की मृत्यु हुई है इसी सन्दर्भ में आज लगभग साढ़े तीन घंटे समीक्षा की।निवास पर 12 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होगी उसमें कोविड को लेकर डिस्कस होगा, उसके बाद रविवार शाम को पांच बजे वापस कोविड समीक्षा बैठक होगी, जिसे सभी के लिए ओपन रखेंगे और इसके बाद कुछ जरूरी फैसले लिए जाएंगे। हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता जीवन बचाना है।

उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण देश में बन चुके नाजुक हालातों पर अविलंब फैसले लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जल्द से जल्द राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर विस्तृत चर्चा कर कोविड नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कार्ययोजना बनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अब थोड़ी भी देर आमजन की जान पर बनने वाली साबित होगी।

जोरा

वार्ता

More News
करीब एक महीने में 314 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध शराब, नकदी एवं अन्य सामग्री जब्त

करीब एक महीने में 314 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध शराब, नकदी एवं अन्य सामग्री जब्त

28 Mar 2024 | 8:58 PM

जयपुर, 25 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में अलग-अलग एनफोर्समेंट एजेंसियों ने गत एक मार्च से अब तक लगभग 314 करोड़ रुपये मूल्य की नशीली दवाओं, शराब, कीमती धातुओं, मुफ्त बांटी जाने वाली वस्तुओं और अवैध नकद राशि सहित अन्य अवैध सामग्री जब्त की गई है।

see more..
image