Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:31 Hrs(IST)
image
खेल


वर्ल्ड लीग का पूल चरण अहम : चिंगलेनसाना

वर्ल्ड लीग का पूल चरण अहम : चिंगलेनसाना

बेंगलुरु ,25 मई (वार्ता) भारतीय पुरुष सीनियर हाॅकी टीम के उपकप्तान बनाये गये स्टार मिडफील्डर चिंगलेनसाना सिंह का मानना है कि अगले महीने होने वाले हाकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल के शुरुआती चरण में अच्छा प्रदर्शन करना अहम रहेगा और इससे आगे के लिये आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी होगी। भारतीय टीम के संभावित खिलाड़ियों के यहां साई सेंटर में चल रहे अभ्यास शिविर में शामिल 25 वर्षीय चिंगलेनसाना उपकप्तान की नयी जिम्मेदारी के मिलने से काफी खुश हैं। उन्होंने इस बारे में कहा,“ यह हमारे लिये दिसंबर में होने वाले वर्ल्ड लीग फाइनल के लिये तैयारियों को परखने के मद्देनजर अहम दौरा होगा। मैं टीम में नयी जिम्मेदारी मिलने से बेहद खुश और रोमांचित हूं।” चिंगलेनसाना एक आक्रामक खिलाड़ी हैं और टीम को जल्द ही बढ़त दिलाने में माहिर हैं। उनकी विपक्षी खिलाड़ियों को छकाने और अच्छे पास द्वारा गोल के मौके बनाने की काबलियत उन्हें शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल करती है। कोच रोलैंट ओल्टमैंस ने कहा,“ चिंगलेनसाना की किसी भी परिस्थिति में खुद को जल्द ही ढाल लेने की क्षमता और उनके अंदर गजब की ऊर्जा साथी खिलाड़ियों को भी प्रेरित करती हैं। उनके इन्हीं गुणों की वजह से उन्हें टीम का उपकप्तान बनाया गया है।” सौरभ प्रीति जारी वार्ता

image