Saturday, Apr 20 2024 | Time 15:50 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार में उच्च शिक्षा में सुधार अधिक तेजी से होंगे : लालजी

बिहार में उच्च शिक्षा में सुधार अधिक तेजी से होंगे : लालजी

पटना, 20 मई (वार्ता) बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन ने आज कहा कि प्रदेश में उच्च शिक्षा में सुधार-प्रयासों को और अधिक तत्परता और तेजी से कार्यान्वित किया जाएगा।

श्री टंडन ने यहां राजभवन में प्रो. तपन कुमार शांडिल्य एवं तान्या शर्मा द्वारा सम्पादित पुस्तक ‘क्वालिटी इन हायर एजुकेशन -इसूज एण्ड चैलेन्जेज’ को लोकार्पित करने के बाद समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में उच्च शिक्षा में सुधार-प्रयासों को और अधिक तत्परता और तेजी से कार्यान्वित किया जाएगा। विश्वविद्यालयों में कुछ प्रतिष्ठित महाविद्यालयों को इस रूप में विकसित किया जाना चाहिए कि वे देश के सर्वोत्कृष्ट महाविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों की सूची में शुमार हो सकें।

राज्यपाल ने कहा कि राज्य में अंगीभूत कॉलेजों का ‘नैक-प्रत्ययन’, विश्वविद्यालयों में ‘डिजिटाईजेशन’ का कार्यान्वयन प्राथमिकतापूर्वक सुनिश्चित करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि लोकार्पित पुस्तक ‘उच्च शिक्षा में गुणवत्ता-विकास’ की महत्वपूर्ण चुनौतियों को समझने तथा उनका सामना करने के तौर-तरीकों के बारे में समुचित जानकारी उपलब्ध करायेगी।

सतीश

वार्ता

image