Friday, Apr 26 2024 | Time 04:14 Hrs(IST)
image
दुनिया


इमरान सरकार के एक साल पूरे

इमरान सरकार के एक साल पूरे

इस्लामाबाद 18 अगस्त (वार्ता) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की अगुवाई वाली पाकिस्तान तहरीके-इंसाफ (पीटीआई) सरकार के रविवार को एक साल पूरे हो गये।

पीटीआई के अपने चुनावी घोषणापत्र में किये गये तमाम वादों में केवल एक वादा ही पूरा किया जा सका है , जो लूटी गयी राष्ट्रीय संपत्ति की बरामदगी के लिए विशेष कार्यबल का गठन किया जाना है। पीटीआई ने कुल 51 वादे किये थे , जिनमें से 16 पर तो काम ही शुरू नहीं किया जा सका है। इसमें संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के प्रस्तावों के मुताबिक कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए ब्लूप्रिंट तैयार किया जाना भी शामिल है।

दूसरी तरफ अल कायदा, लश्करे-उमर, लश्करे तैयबा, जैशे-मोहम्मद, सिपाहे-सहाबा , अल बद्र मुजाहिदीन और हरकत उल मुजाहिदीन जैसे आतंकवादियों के लिए पाकिस्तान में सुरक्षित ठिकाने होने संबंधी आरोप लगते रहे हैं। इमरान सरकार ने इस मुद्दे पर कुछ कर पाने में असफल रही है।

टंडन

वार्ता

image