Friday, Apr 26 2024 | Time 01:26 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


एक झटके में शराबबंदी कर लोगो को मौत के मुंह में नही झोंक सकते – भूपेश

एक झटके में शराबबंदी कर लोगो को मौत के मुंह में नही झोंक सकते – भूपेश

रायपुर 12 जनवरी(वार्ता) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में आदिवासी क्षेत्रों को छोड़कर शेष राज्य में पूर्ण शराबबंदी को लागू करने के चुनावी वादे को पूरा करने के प्रति पूरी प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि वह एक झटके में शराबबंदी कर लोगो को मौत के मुंह में नही झोंक सकते।

श्री बघेल ने आज विधानसभा में प्रश्नोत्तरकाल में शराबबंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि अनुसूची पांच में शामिल क्षेत्रों को छोड़कर शेष राज्य में पूर्ण शराबबंदी करने के प्रति उनकी सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है,लेकिन वह यह काम एक झटके में नही कर सकते।उन्होने कहा कि घोषणा पत्र में किए वादे पांच वर्ष के लिए है लेकिन शराबबंदी उनकी सरकार की प्रमुख प्रतिबद्धतों में है और इसे जल्द लागू करेगी।

उन्होने कहा कि जिन राज्यों में पूर्ण शराबबंदी लागू हैं वहां पर और जिन राज्यों में पूर्ण शराबबंदी लागू थी बाद में उसे वापस लेना पड़ा,वहां पर अध्ययन दल भेजे जायेंगे और उसकी रिपोर्ट मंगायी जायेगी।उन्होने कहा कि चालू सत्र के दौरान ही सभी दलों की बैठक भी इस मसले पर वह बैठक भी करेंगे।

साहू

जारी.वार्ता

image