Thursday, Apr 25 2024 | Time 23:19 Hrs(IST)
image
खेल


हमें हर हाल में सेमीफाइनल में पहुंचना है : मोर्गन

हमें हर हाल में सेमीफाइनल में पहुंचना है : मोर्गन

बर्मिंघम, 01 जुलाई (वार्ता) विश्व की नंबर एक टीम भारत को विश्वकप मुकाबले में हराकर सेमीफाइनल के लिए अपनी उम्मीदें कायम रखने से उत्साहित इंग्लैंड के कप्तान इयोम मोर्गन ने कहा है कि उनकी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल कर सेमीफाइनल में पहुंचेगी।

मोर्गन ने भारत को हराने के बाद सेमीफाइनल उम्मीदों के लिए कहा, “जाहिर है कि इस टूर्नामेंट में कोई भी मैच आसान नहीं है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला इसका उदाहरण है। इस विश्वकप में कोई भी मुकाबला किसी भी टीम के लिए कठिन है और हमें भी इसी परिस्थिति से गुजरना होगा। अब हमारे लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला बेहद मुश्किल है लेकिन देशवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए हम इसे जीतेंगे और सेमीफाइनल में पहुंचेंगे”

भारत के खिलाफ मैच के लिए मोर्गन ने कहा, “हमने अच्छी शुरुआत की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेना आसान नहीं था लेकिन यह फैसला सही साबित हुआ। मैं मैच के शुरु होने से पहले इसे लेकर निश्चित नहीं था लेकिन अंत में फैसला हमारे पक्ष में गया।”

उन्होंने कहा, “टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। जैसन रॉय भी फार्म में खेले और जॉनी बेयरस्टो का शतक देखने लायक था। लगातार बड़ी साझेदारियों की बदौलत हम मजबूत स्कोर बनाने में कामयाब रहे। पहले 10 से 20 ओवर के बीच हमने 90-95 रन बना लिए थे जो संतोषजनक था। दोनों टीमों के बीच यह अच्छा मुकाबला था।”

इंग्लिश कप्तान ने कहा, “पहली पारी से लगातार पता चल रहा था कि लाइन में आती हुई गेंद को खेलना मुश्किल है। धीमी गेंदें सही दिशा में थी। अंत के ओवरों में भारत ने सधी हुई गेंदबाजी की लेकिन इससे हम परेशान नहीं हुए। लेकिन हमारे गेंदबाजों ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की। लियाम प्लंकेट ने आखिरी चार ओवरों में शानदार गेंदबाजी की खासकर मध्य ओवरों में जहां विकेट मिलने में मुश्किल होती है।”

 

More News
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

25 Apr 2024 | 9:27 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीतने के लिए 207रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
युवा हॉकी प्रतिभाओं को अपना कौशल दिखाने मंच है राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग

युवा हॉकी प्रतिभाओं को अपना कौशल दिखाने मंच है राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग

25 Apr 2024 | 8:22 PM

नयी दिल्ली 25 अप्रैल (वार्ता) हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग युवा हॉकी प्रतिभाओं को अपना कौशल दिखाने और उच्चतम घरेलू स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए एक मंच प्रदान करती है।

see more..
बेंगलुरू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

बेंगलुरू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

25 Apr 2024 | 7:22 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

see more..
image