Thursday, Apr 25 2024 | Time 00:40 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


वर्ष 2021 में गोरखपुर को मिलेगी एम्स और खाद कारखाने की सौगात

वर्ष 2021 में गोरखपुर को मिलेगी एम्स और खाद कारखाने की सौगात

गोरखपुर 29 सितम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि वर्ष 2021 में गोरखपुर की जनता को एम्स तथा 26 वर्षों से बन्द पड़े खाद कारखाने को समर्पित किया जायेगा।

चौरी चौरा काण्ड के शताब्दी वर्ष 2021 के अवसर पर भव्य आयोजन करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश जिला प्रशासन को देते हुए उन्होने कहा कि एम्स बनने से न सिर्फ स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा होगी बल्कि खाद कारखाने से युवाओं को नौकरी और रोजगार आदि मिलेगा।

जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर तरकुलहा माई स्थल पर लोगों को सम्बोधित करते हुए श्री योगी ने कहा कि इस क्षेत्र के बन्द चीनी मिलों को चालू करने का भी कार्य किया जा रहा है और पिपराइच चीनी मिल प्रारम्भ होगी जिसमें चीनी उत्पादन के साथ ही एथेनाल से ईधन तैयार किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 में गोरखपुर की जनता को पूरी तरह से निर्माणाधीन एम्स समर्पित किया जायेगा जिससे किसान, नौजवान खुशहाल होगा। आने वाले दो वर्ष गोरखपुर एंव पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा।

उदय प्रदीप

जारी वार्ता

More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image