Wednesday, Apr 24 2024 | Time 00:30 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


इंदौर में एक ही दिन में संक्रमितों का आंकड़ा 800 के पार

इंदौर में एक ही दिन में संक्रमितों का आंकड़ा 800 के पार

इंदौर, 06 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में 12.73 प्रतिशत की संक्रमण दर से एक ही दिन में कोरोना के 805 नए मामले आए और तीन संक्रमितों की मृत्यु दर्ज की गयी। सक्रिय मामले बढ़कर 5875 हो गए हैं।

जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी एस सैत्या ने बताया कि सोमवार को 6319 सैंपल की जांच में 805 रिकॉर्ड संक्रमित सामने आए हैं। इसके अलावा 516 संक्रमितों को स्वस्थ करार दिए जाने के बाद यहां सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 5875 तक पहुंच गयी है। इस दौरान 5853 आरटीपीसीआर और 436 रेपिड एंटीजन के सैंपल संदेहियों के प्राप्त हुए हैं। इनकी जांच की जा रही है। इससे पहले अब तक कुल 9,96,988 सैंपल जांचे गए। इसमें 74,029 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। इन संक्रमितों में से उपचार के बाद 67,177 स्वस्थ करार दिए जा चुके हैं, जबकि उपचार के दौरान कुल 977 संक्रमितों को बचाया नहीं जा सका।

जितेंद्र प्रशांत

वार्ता

image