Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:49 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


झारखंड में ईडी ने सीएम हेमंत के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद से दूसरे दिन भी पूछताछ शुरू की

झारखंड में ईडी ने सीएम हेमंत के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद से दूसरे दिन भी पूछताछ शुरू की

रांची, 04अगस्त (वार्ता) केन्द्रीय प्रवर्त्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध खनन मामले मेंआज दूसरे दिन भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू से पूछताछ की जा रही है।

इससे पहले बुधवार को भी करीब दस घंटे तक उनसे ईडी कार्यालय में पूछताछ की गई थी।ईडी के समन पर सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू बुधवार भी सुबह करीब 11 बजे रांची के हिनू रोड स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे, जहां करीब दस घंटे तक उनसे पूछताछ हुई। कल की पूछताछ समाप्त होने के बाद अभिषेक प्रसाद रात करीब 9 बजे ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय से बाहर निकले थे। वे अपने साथ एक झोला में कुछ कागजात लेकर पहुंचे थे, जिसके आधार पर ईडी की टीम ने उनसे पूछताछ की।

इससे पहले अवैध खनन और बिना लाईसेंस गंगा नदी के माध्यम से पानी जहाज की सहायता से पत्थरों के अवैध खनन से जुड़े मामले में ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को गिरफ्तार किया था और अभी वे रिम्स में इलाजरत है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस तरह से कल ईडी ने अभिषेक प्रसाद से गहन पूछताछ की और आज पूछताछ कर रही है उससे आने वाले समय में उनकी मुश्किलें बढ़ सकती है।

ईडी की कलपूछताछ समाप्त होने के

विनय

वार्ता

More News
राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना खत्म करने और हर युवा को पहली नौकरी का अधिकार देने का किया वादा

राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना खत्म करने और हर युवा को पहली नौकरी का अधिकार देने का किया वादा

20 Apr 2024 | 3:19 PM

भागलपुर 20 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र में चुनाव बाद इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (इंडिया) की सरकार बनने पर अग्निवीर योजना को समाप्त करने और देश के हर युवा को पहली नौकरी का अधिकार देने वादा किया।

see more..
image