Friday, Apr 19 2024 | Time 17:18 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


जौनपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित हुए 4302 वाद

जौनपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित हुए 4302 वाद

जौनपुर ,15 सितंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के जौनपुर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सुलह-समझौते के आधार पर 4302 वाद निस्तारित किये गए।

प्राधिकरण के सचिव मो0 फिरोज़ ने रविवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में शनिवार को जिला न्यायाधीश ओ पी त्रिपाठी की अध्यक्षता में दीवानी न्यायालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न अदालतों के माध्यम से 4302 वादों का निस्तारण किया गया ।

उन्होंने बताया कि दीवानी के 40 वाद , लघु अपराधिक के 1954 वाद, वैवाहिक भरण पोषण के 61 , उत्तराधिकार के 09 वाद, नगर पालिका के 15 वाद , दूर संचार के 38 वाद , कलेक्ट्रेट के फौजदारी के 1134 वाद , मोटर दुर्घटना के 16 वाद , वाट माप के 23 वाद, स्टाम्प कमी के 19 वाद, व विद्युत के 06 निस्तारित किये गए । लघु अपराधिक के 01 हज़ार 954 वादों का निस्तारण कर अर्थदण्ड के रूप में 01 लाख 64 हज़ार 050 रुपया जमा कराया गया , भरण पोषण/ वैवाहिक के 61 वादों का निस्तारण कर 64.99 लाख रुपया पत्नियों को दिलाया गया ।

श्री फिरोज ने बताया कि उत्तराधिकार 09 वाद का निस्तारण कर 15.14 लाख रूपये का उत्तराधिकार प्रमाणपत्र जारी किया गया । मोटर दुर्घटना के 16 वादों के निस्तारण से पीड़ित व्यक्तियों को प्रतिकर के रूप में 67.12 लाख रूपये की राशि दिलाई गयी । उन्होंने कहा कि लोक अदालत में दीवानी न्यायालय और कलेक्ट्रेट से सम्बंधित कुल 3545 वादों का निस्तारण किया गया ।

उन्होंने बताया कि विभिन्न बैंको के 463 मामलो के प्रिलिटिगेसन निस्तारण कराया गया , जिसके परिणाम स्वरूप दो करोड़ 72 लाख 16 हजार 548 रुपये में समाधान कराया गया ।

सं त्यागी

वार्ता

More News
आस्था, सुरक्षा व समृद्धि के भाजपा जरुरी: योगी

आस्था, सुरक्षा व समृद्धि के भाजपा जरुरी: योगी

18 Apr 2024 | 10:59 PM

बुलंदशहर, मेरठ, गाजियाबाद, 18 अप्रैल (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आस्था, सुरक्षा व समृद्धि के लिए मतदाताओं से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार मौका देने और उनके हाथ मजबूत करने की अपील की।

see more..
कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया पदाधिकारी को हाइजैक करने का आरोप

कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया पदाधिकारी को हाइजैक करने का आरोप

18 Apr 2024 | 10:46 PM

लखनऊ, 18 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी के सह संयोजक विकास अग्रहरि को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ कार्यकर्ता जबरन ले गये और उनके गले में भाजपा का अंगवस्त्र पहला कर फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दी।

see more..
image