Thursday, Apr 25 2024 | Time 21:45 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में 93 प्रतिशत से अधिक आबादी को लग चुकी कोरोना की पहली डोज-मीणा

राजस्थान में 93 प्रतिशत से अधिक आबादी को लग चुकी कोरोना की पहली डोज-मीणा

जयपुर 11 जनवरी (वार्ता) राजस्थान के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा है कि राज्य में कोरोना टीकाकरण के प्रति लोगों में जबरदस्त उत्साह है और अब तक 93 प्रतिशत से अधिक आबादी को कोविड की प्रथम एवं 76 प्रतिशत लोगों को द्वितीय डोज डोज लग चुकी हैं।

श्री ने आज एसएमएस अस्पताल के आईडीएच में प्रिकॉशन डोज लगवाई और इस दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के जरिए ही कोरोना जैसी महामारी को मात दी जा सकती है।

श्री मीणा ने कहा कि वैक्सीनेशन के प्रति आम लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 40 प्रतिशत से अधिक 15 से 18 आयु वर्ग के किशोर किशोरियों को कोरोना की प्रथम डोज लग चुकी है।

उन्होंने कहा कि प्रिकॉशन डोज के प्रति भी समूह में उत्साह है और अब तक लगभग एक लाख लोगों ने वैक्सीन की तीसरी डोज लगवाई।

जोरा

वार्ता

More News
दूसरे चरण में बिरला, गहलोत, वसुंधरा, शेखावत सहित कई नेताओं की दांव पर लगी राजनीतिक प्रतिष्ठा

दूसरे चरण में बिरला, गहलोत, वसुंधरा, शेखावत सहित कई नेताओं की दांव पर लगी राजनीतिक प्रतिष्ठा

25 Apr 2024 | 7:46 PM

जयपुर 25 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 के द्वितीय चरण में 13 लोकसभा क्षेत्रों में शुक्रवार को होने वाले चुनाव में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं वसुंधरा राजे, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत एवं कैलाश चौधरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सी पी जोशी एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा सी पी जोशी सहित कई नेताओं की राजनीतिक प्रतिष्ठा दांव पर लगी हैं।

see more..
image