Friday, Mar 29 2024 | Time 04:00 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में ,मेरा परिवार-भाजपा परिवार महाभियान, का हुआ आगाज

राजस्थान में ,मेरा परिवार-भाजपा परिवार महाभियान, का हुआ आगाज

जयपुर, 12 फरवरी (वार्ता) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा मंगलवार को मेरा परिवार-भाजपा परिवार महाभियान कार्यक्रम का आगाज किया गया जिसके तहत कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने अपने-अपने आवास पर झण्डा एवं स्टीकर लगाया गया।

भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ने जयपुर शहर में अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता के निवास स्थान पर झण्डा एवं स्टीकर लगाकर ‘मेरा परिवार-भाजपा परिवार’कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी विमल कटियार, जयपुर शहर मंत्री लक्ष्मीकान्त पारीक, राजू माथुर, पूर्व शहर मंत्री रवि शर्मा, पार्षद दिनेश कांवट, रमेश गुर्जर, भरतपुर मीडिया सम्भाग प्रभारी गुंजन वशिष्ठ सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इसके बाद श्री चन्द्रशेखर एवं जयपुर शहर जिलाध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता के नेतृत्व में शहर के कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर झण्डा एवं स्टीकर लगाया तथा मोदी सरकार द्वारा किये गये विकास कार्यों के बारे में लोगों को जागरूक किया।

इसी के तहत विधायक अशोक लाहोटी ने प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी के आवास पर झण्डा एवं स्टीकर लगाया। आदर्श नगर में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ, सांगानेर विधानसभा प्रभारी कृष्ण मोहन शर्मा, प्रभारी कुलवन्त सिंह, प्रभारी पंकज जोशी ने भी अपने-अपने स्थानों पर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image