Saturday, Apr 20 2024 | Time 08:31 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में 154 नये मामलों से कोरोना मामलों की संख्या 14 हजार 691 पहुंची

राजस्थान में 154 नये मामलों से कोरोना मामलों की संख्या 14 हजार 691 पहुंची

जयपुर 21 जून (वार्ता) राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के सुबह 154 नये मामले सामने आने से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14 हजार 691 पहुंच गई वहीं चार और मरीजों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों का आंकड़ा भी बढकर 341 हो गया।

चिकित्सा विभाग के अनुसार रविवार को सुबह सामने आये 154 नये मामलों में सर्वाधिक 59 धौलपुर में सामने आये है जहां इससे कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 349 पहुंच गई। इसी तरह जयपुर 31, झुंझुनूं 22, अलवर 12, सीकर नौ, डूंगरपुर पांच, राजसमंद तीन, झालावाड़, नागौर एवं उदयपुर में दो-दो एवं चुरु एवं अन्य राज्य का एक नया मामला सामने आया है। इससे जयपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2828 हो गई जबकि अलवर में इनकी संख्या 352, भीलवाड़ा 227, चुरु 245, डूंगरपुर 413, झालावाड 367, झुंझुनूं 308, नागौर 596, राजसमंद 186, सीकर 437 एवं उदयपुर में 643 पहुंच गई। इसके अलावा अन्य राज्य के कोरानो संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 78 हो गई।

प्रदेश के जयपुर में दो एवं भरतपुर एवं अजमेर में एक-एक कोरोना मरीज की और मौत हो जाने से इससे मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 341 पहुंच गया। इससे जयपुर में मृतकों की संख्या 147, भरतपुर में 29 एवं अजमेर में 14 हो गई।

राज्य में अब तक अजमेर में 445, बांसवाड़ा में 92, बारां में 62, बाड़मेर में 175, भरतपुर में 1245, बीकानेर में 178, बूंदी में 10, चित्तौड़गढ़ में 203, दौसा में 104, गंगानगर में 40, हनुमानगढ़ में 48, जैसलमेर में 82, जालौर में 211, जोधपुर में 2321, करौली में 46, कोटा में 552, पाली में 910, प्रतापगढ़ में 14, सवाई माधोपुर में 69, 424, सिरोही में 326 और टोंक में 195 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं।

राज्य में अब तक कोरोना जांच के लिए छह लाख 83 हजार 17 लोगों के सैंपल लिये गये, छह लाख 64 हजार 383 निगेटिव पाये गये जबकि 3943 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी शेष है। राज्य में अब तक सामने आये 14 हजार 691 कोरोना मरीजों में 4196 प्रवासी लोग शामिल है। राज्य में अब 2955 एक्टिव मामले हैं।

जोरा

वार्ता

image