Friday, Mar 29 2024 | Time 15:03 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 343 पर पहुंचा

राजस्थान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 343 पर पहुंचा

जयपुर, 07 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में आज कोरोना पोजिटिव के 42 नये मामले आने के साथ ही पोजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 343 पर पहुंच गया।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार बीकानेर में एक 13 वर्षीय बालक, 15 वर्ष का किशोर और 35 वर्षीया एक महिला पोजिटिव पाई गयी है। तीनों एक पोजिटिव के परिजन हैं। जैसलमेर के पोकरण में भी 17 वर्ष से 85 वर्ष तक के छह लोगों की रिपोर्ट पोजिटिव आई है। इनमें 85 वर्षीया वृद्धा है। ये सभी दिल्ली से आये व्यक्ति के सम्पर्क में आये थे। पोकरण में सुबह सात लोगों की रिपोर्ट पोजिटिव आई थी।

उधर जयपुर में भी तीन पुरुषों की रिपोर्ट पोजिटिव आई है। ये तीनों रामगंज क्षेत्र के हैं और तीनों अस्पताल में भर्ती हैं। सुबह भी यहां तीन लोग पोजिटिव पाये गये थे। भरतपुर में भी तीन दिल्ली से आये लोग पाेजिटिव पाये गये हैं।

चिकित्सा विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अब तक अजमेर में पांच, अलवर में पांच, बांसवाड़ा में छह, भरतपुर में आठ, भीलवाड़ा में 27, बीकानेर में 14, चुरु में 11, दौसा में छह, धौलपुर में एक, डूंगरपुर में पांच, जयपुर में 106, जैसलमेर के पोकरण में 14, झुंझुनू में 23, जोधपुर में 30, करौली में एक, पाली में दो, सीकर में एक, टोंक में 20, उदयपुर में चार, प्रतापगढ़ में दो, नागौर में एक और कोटा में 10 कोरोना पोजिटिव हैं।

सूत्रों ने बताया कि अब तक 15 हजार 668 सैम्पल की जांच की गयी जिनमें 343 पोजिटिव और 14 हजार 740 निगेटिव पाये गये हैं जबकि 575 की रिपोर्ट आनी हैं। इनमें 36 ईरान से लाये गये नागरिक, दो इटैलियन और 305 राज्य के हैं। अब तक 36 संक्रमित स्वस्थ होकर कोराेनामुक्त हो चुके हैं। इनमें 25 को छुट्टी देकर घर भेजा जा चुका है।

पारीक सुनील

वार्ता

More News
ट्रोले की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

ट्रोले की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

29 Mar 2024 | 1:26 PM

झुंझुनू 29 मार्च (वार्ता) राजस्थान में झुंझुनू जिले के खेतड़ी क्षेत्र में मेहाड़ा के गोरीर-रामबास सड़क पर एक ट्रोले की टक्कर से मोटरसाईकिल सवार युवक की मौत हो गई।

see more..
image