Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:46 Hrs(IST)
image
दुनिया


चीन-अफ्रीका संबंधों के लेकर आश्वस्त: जिनपिंग

चीन-अफ्रीका संबंधों के लेकर आश्वस्त: जिनपिंग

डाकार 22 जुलाई (रायटर) ब्रिक्स राष्ट्रों के सम्मेलन से पहले अफ्रीकी देशों की यात्रा के दौरान सेनेगल पहुंचे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा है वह चीन-अफ्रीका संबंधों के लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं।

श्री जिनपिंग ने शनिवार को सेनेगल में पत्रकारों को कहा, “जब भी मैं अफ्रीका महाद्वीप आता हूं मैं महाद्वीप की गतिशीलता और यहां के लोगों की विकास की आकांक्षाओं को देखता हूं। मैं चीन-अफ्रीका संबंधों को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हूं।” श्री जिनपिंग ने अफ्रीका के साथ आर्थिक संबंध मजबूत करने की बात कही।

श्री जिनपिंग ने अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे। इसके बाद ब्रिक्स राष्ट्रों के सम्मेलन में हिस्सा लेने से पूर्व वह रवांडा और दक्षिण अफ्रीका की यात्रा भी करेंगे।

गौरतलब है कि चीन अफ्रीकी महाद्वीप के साथ सबसे अधिक व्यापार करने वाला देश है।

दिनेश

रायटर

image