Wednesday, Apr 24 2024 | Time 05:33 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


सिमरी बख्तियारपुर में राजद ने जदयू को चटाई धूल, जफर आलम 15505 मतों से जीते

सिमरी बख्तियारपुर में राजद ने जदयू को चटाई धूल, जफर आलम 15505 मतों से जीते

पटना 24 अक्टूबर (वार्ता) बिहार में सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने सत्तारूढ़ जनता यूनाईटेड (जदयू) को धूल चटाते हुये आज 15505 मतों के अंतर से जीत हासिल की।

राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में राजद के जफर आलम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जदयू के डॉ. अरुण कुमार को 15505 मतों के भारी अंतर से पटखनी दी है। मतगणना समाप्त होने पर श्री आलम को 71441 मत हासिल हुये जबकि डॉ. कुमार का जनाधार 55936 वोटों पर ही सिमट गया। वहीं, राजद नीत महागठबंधन की घटक विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) उम्मीदवार दिनेश कुमार निषाद को 25225 वोट हासिल किये।

उल्लेखनीय है कि सिमरी बख्तियारपुर से वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में जदयू के दिनेश चंद्र यादव को जीत मिली थी। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में मधेपुरा से श्री यादव सांसद चुने गए और इसके कारण सिमरी बख्तियारपुर सीट रिक्त हो गई।

सूरज शिवा

वार्ता

image