Friday, Mar 29 2024 | Time 12:44 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


उपचुनाव में कांग्रेस को वादाखिलाफी एवं कुशासन के नतीजे भुगतने होंगे- पूनियां

उपचुनाव में कांग्रेस को वादाखिलाफी एवं कुशासन के नतीजे भुगतने होंगे- पूनियां

जयपुर 03 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने कहा है कि प्रदेश में सत्रह अप्रैल को होने वाले विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस को किसानों के ऋण माफी सहित अन्य वादाखिलाफी एवं कुशासन और महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार के नतीजे भुगतने होंगे।

श्री पूनियां ने चूरु जिले के सुजानगढ़ में बेरोजगार युवकों के कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन करने पर अपनी प्रतिक्रिया में आज यह बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की बौखलाहट साफ तौर पर दिख रही है क्योंकि कुशासन, वादाखिलाफी इनकी नियत और नियति बन चुकी है।

उन्होंने कहा कि युवाओं से रोजगार एवं बेरोजगारी भत्ते, किसानों से ऋण माफी जैसी अन्य वादाखिलाफी की लंबी फेहरिस्त है,कुशासन एवं महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार के नतीजे इन उपचुनाव में कांग्रेस को भुगतने होंगे।

उल्लेखनीय है कि बेरोजगार युवक सुजानगढ़ की गलियों में रैली के रुप में घूम घूमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पर्चे बांटे गये तथा नारेबाजी भी की गई। इन बेरोजगार युवकों का कहना है कि नौकरी नहीं तो वोट नहीं। वे कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। उनकी मांग है कि खाली पदों पर भर्ती की जाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी भत्ता आधे लोगों को भी नहीं मिला है।

जोरा

वार्ता

More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image