Wednesday, Apr 24 2024 | Time 09:32 Hrs(IST)
image
खेल


इंडिया वुमैन रेड फाइनल में, खिताबी टक्कर ब्लू से

इंडिया वुमैन रेड फाइनल में, खिताबी टक्कर ब्लू से

मुलापाडू (आंध्रप्रदेश), 05 जनवरी (वार्ता) हरलीन देओल (57) के शानदार अर्धशतक और गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन से इंडिया वुमैन रेड ने नज़दीकी मुकाबले में शनिवार को इंडिया वुमैन ग्रीन को 10 रन से पराजित कर महिला चैलेंजर ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली जहां अब रविवार को उसका मुकाबला इंडिया वुमैन ब्लू टीम से होगा।

इंडिया वुमैन रेड ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 199 रन बनाने के बाद इंडिया वुमैन ग्रीन को 49.3 ओवर में 189 रन पर निपटा दिया। रेड टीम के लिये हरलीन ने 80 गेंदों में सात चौकों की मदद से 57, नीरागट्टू अनुशा ने 106 गेंदों में एक चौके के सहारे 48 रन और वेदाकृष्णमूर्ति ने 46 गेंदों में 35 रन बनाये।

रेड टीम के स्कोर में 13 वाइड सहित 22 अतिरिक्त रनों का भी योगदान रहा। ग्रीन टीम की ओर से एसबी कीर्तना ने 33 रन पर तीन विकेट, डी हेमलता ने 28 रन पर दो विकेट और रेणुका सिंह ने 44 रन पर दो विकेट लिये।

ग्रीन टीम की ओर से ओपनर तेजल हसाबनिस ने 118 गेंदों में तीन चौकों के सहारे 65 और हेमलता ने 79 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 50 रन बनाये। ग्रीन टीम के पास 47वें ओवर में छह विकेट पर 182 के स्कोर पर जीत का अच्छा मौका था लेकिन उसने अपने आखिरी चार विकेट सात रन जोड़कर गंवा दिये।

रेड टीम के लिये कप्तान शिखा पांडे, कोमल जंजाद और राधा यादव ने क्रमश: 32, 36 और 37 रन देकर दो दो विकेट लिये।

 

More News
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

23 Apr 2024 | 11:47 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) मार्कस स्टॉयनिस नाबाद (124) और निकोलस पूरन (34) रनों की शानदार पारियों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है।

see more..
चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

23 Apr 2024 | 9:50 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद (108) की शतकीय और शिवम दुबे (66) रनों की अर्धशतकीय आतिशी पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image