Saturday, Apr 20 2024 | Time 14:09 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


डेरा सच्चा सौदा के कार्यक्रम में लोगों ने लिया नशामुक्ति का संकल्प

डेरा सच्चा सौदा के कार्यक्रम में लोगों ने लिया नशामुक्ति का संकल्प

जयपुर 05 फरवरी (वार्ता) राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित प्रदेश को स्वच्छ बनाने के एक दिन के सफाई अभियान के बाद रविवार को गुलाबीनगरी में आयोजित विभिन्न भंडारों में डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा और इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने नशामुक्ति का संकल्प लिया।

इस अवसर पर आयोजित सत्संग को डेरा संत राम रहीम सिंह ने उत्तर प्रदेश के शाह सतनाम आश्रम बरनावा से वर्चुअली संबोधित किया।

इस भंडारे में राजस्थान प्रदेश के कोने-कोने से भारी तादाद में साध-संगत पहुंची। जिनके लिए जयपुर शहर में सात अलग-अलग सत्संग पंडाल बनाए गए, जिनमें स्टेच्यू सर्किल, हाउसिंग बोर्ड ग्राउंड, शिप्रा पथ थाने के सामने, मानसरोवर, विद्याधरनगर स्टेडियम, सांगानेर पुलिया के नजदीक रेलवे स्टेशन, रूह-ए-सुख आश्रम, दौलतपुरा, जयपुर, सांगानेर स्टेडियम व चौखी ढाणी के पास, बीलवा जयपुर शामिल रहे।

जोरा

वार्ता

image