खेलPosted at: Nov 29 2023 4:53PM अंडर-17 विश्वकप में जर्मनी पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना हराकर फाइनल में पहुंचा
जकार्ता, 29 नवंबर (वार्ता) जर्मनी ने अर्जेंटीना को रोमांचक पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर अंडर-17 विश्वकप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
इंडोनेशिया के मध्य जावा प्रांत के मनाहन स्टेडियम में जर्मनी ने अर्जेंटीना के बीच खेले गये सेमीफाइनल में मुकाबले में 90 मिनट के बाद मुकाबला 3-3 से समाप्त हुआ। इसमें अर्जेंटीना के स्ट्राइकर अगस्टिन रूबर्टो ने हैट्रिक बनाई, जबकि जर्मन स्ट्राइकर पेरिस ब्रूनर ने दो गोल किए और उनके साथी मैक्स मॉरस्टेड ने एक अतिरिक्त गोल किया।
इसके बाद रोमांचक पेनल्टी शूटआउट में जर्मनी ने अर्जेंटीना को 4-2 से हरा दिया।
शनिवार के फाइनल में जर्मनी का मुकाबला फ्रांस से होगा,
अर्जेंटीना तीसरे स्थान पर रहने के लिए शुक्रवार को माली के खिलाफ भिड़ेगा।
राम
वार्ता