Saturday, Apr 20 2024 | Time 13:16 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


उदयपुर में पाॅजिटिव मरीजों का आंकडा बढकर 362 पहुंचा

उदयपुर में पाॅजिटिव मरीजों का आंकडा बढकर 362 पहुंचा

उदयपुर 16 मई (वार्ता) राजस्थान में झीलों की नगरी उदयपुर में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढता जा रहा है तथा आज नौ और नये पाॅजिटिव मरीज सामने आये।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराडी के अनुसार आज 451 लोगों के जांच हेतु सैम्पल लिये गये जिसमें से 432 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी जबकि नौ लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके साथ ही उदयपुर में कोरोना संक्रमण मरीजों का आंकडा बढकर 362 पहुंच गया है।

सूत्रों के अनुसार शहर में सबसे अधिक 289 मरीज शहर में घनी आबादी कांजी का हाटा हेलावाडी क्षेत्र के है। हालांकि दूसरी जगह भी संक्रमण फैल रहा है लेकिन उसकी रफ्तार कम है।

आज सामने आये मरीजों में नवरत्न काॅम्पलेक्स फतहपुरा से तीन मरीज, कुराबड से एक, बम्बोरो से एक, सुखेर एवं राजीव का हाटा क्षेत्र से एक- एक पाॅजिटिव मरीज शामिल है।

जिला कलक्टर श्रीमती आनंदी ने कहा है कि लोगों को इससे घबराने की जरूरत नहीं है। अधिकतर संक्रमित मरीज एक ही स्थान पर होने से यह सकं्रमण आगे नहीं बढ सकेगा और इस पर शीघ्र काबू पा लिया जायेगा।.

रामसिंह

वार्ता

image