Saturday, Apr 20 2024 | Time 15:51 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


मनरेगा के बजट में 70 प्रतिशत वृद्धि करने से श्रमिको का पलायन रूकेगा- माहेश्वरी

मनरेगा के बजट में 70 प्रतिशत वृद्धि करने से श्रमिको का पलायन रूकेगा- माहेश्वरी

उदयपुर 10 जून (वार्ता) राजस्थान की पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा कि केन्द्र सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के बजट में 70 प्रतिशत वृद्धि करने से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर कई गुणा बढ़ जाएगें और श्रमिकों का पलायन रुकेगा।

श्रीमती माहेश्वरी ने आज जनजाति मोर्चा की ओर से प्रतापगढ में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा कि आदिवासी अंचलों में स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव के प्रति भी मोदी सरकार सजग है। केन्द्र सरकार ने प्रत्येक जिले में चिकित्सा महाविद्यालय खोलने, आयुष्मान भारत योजना में पांच लाख रु. तक निरूशुल्क चिकित्सा, आवश्यक औषधियों के मूल्यों में भारी कमी और दो रूपये किलो पर खाद्यान्न उपलब्ध करवा कर निम्न वर्गो के स्वास्थ्य की चिंता की है।

श्रीमती माहेश्वरी ने कहा कि मोदी सरकार के छह वर्षो के कार्यकाल में कई ऐतिहासिक काम हुए है। जन धन खातो, आधार कार्ड और मोबाइल से सरकारी सहायता को सीधे पहुंचाने की नीति से आदिवासी भाइयों को सबसे अधिक लाभ मिला है। उज्जवला योजना में सभी आदिवासी एवं जंगलो में निवास करने वाले परिवारों को रसोई गैस दी गई है। राम मंदिर निर्माण आंदोलन में आदिवासी बंधुओं की बड़ी भागीदारी रही है। राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करके मोदी सरकार ने जन-जाति वर्ग के सपने को साकार किया है।

रामसिंह

वार्ता

More News
राजस्थान में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में करीब 58 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान

राजस्थान में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में करीब 58 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान

19 Apr 2024 | 10:40 PM

जयपुर, 19 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में प्रदेश की 12 सीटों पर हुए चुनाव में शुक्रवार को लगभग 58 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

see more..
image