Wednesday, Apr 24 2024 | Time 03:34 Hrs(IST)
image
खेल


विश्वकप को लेकर बढ़ेगी सुरक्षा चिंता

विश्वकप को लेकर बढ़ेगी सुरक्षा चिंता

लंदन, 15 मार्च (वार्ता) न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों पर हुये आतंकी हमले के बाद क्रिकेट जगत जहां सकते में आ गया है वहीं 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने वाले एकदिवसीय विश्वकप को लेकर चिंताएं बढ़ गयी हैं।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुये आतंकवादी हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) को एक पत्र लिखकर अपील की थी कि उसे उन देशों से संबंध तोड़ लेने चाहिये जहां से आतंकवादी निकल कर आते हैं।

आईसीसी ने भारत के इस पत्र को पूरी तरह खारिज कर दिया था और कहा था कि वह ऐसा नहीं कर सकता है। पुलवामा हमले के बाद भारत में कई जगह से आवाज़ें उठ रही हैं कि टीम इंडिया को विश्वकप में पाकिस्तान के साथ अपना मैच नहीं खेलना चाहिये। हालांकि क्रिकेट लीजेंड सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर का कहना है कि भारत को विश्वकप मैच न खेलकर दो अंक नहीं गंवाने चाहिये।

आईसीसी ने जब भारत की चिंता को खारिज किया था तब उसके नजरिये में सिर्फ भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट मैच था लेकिन न्यूजीलैंड में हुये हमले ने न केवल आईसीसी बल्कि विश्वकप के मेजबान इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड की नींद उड़ा दी होगी।

न्यूजीलैंड में आमतौर पर कभी इस तरह के हमले के बारे में नहीं सुना गया है लेकिन इंग्लैंड में आतंकी हमले होते रहे हैं। यह घटना आईसीसी और ईसीबी को विश्वकप की सुरक्षा पहले से अधिक चाकचौबंद करने के लिये मजबूर करेगी। आईसीसी ने भारत के पत्र को उतनी गंभीरता से नहीं लिया है जितना उसे लेना चाहिये था। आईसीसी के सामने अब विश्वकप की सुरक्षा और भी सर्वाेपरि हो जाएगी।

न्यूजीलैंड में दो मस्जिदों में हुयी फायरिंग में बंगलादेश की क्रिकेट टीम बाल बाल बच गयी और उसने अपना न्यूजीलैंड दौरा रद्द कर दिया है। बंगलादेशी टीम अब जल्द ही स्वदेश लौटेगी।

 

More News
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

23 Apr 2024 | 11:47 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) मार्कस स्टॉयनिस नाबाद (124) और निकोलस पूरन (34) रनों की शानदार पारियों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है।

see more..
चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

23 Apr 2024 | 9:50 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद (108) की शतकीय और शिवम दुबे (66) रनों की अर्धशतकीय आतिशी पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image