Friday, Apr 19 2024 | Time 07:39 Hrs(IST)
image
खेल


भारत ए ने दक्षिण अफ्रीका ए को 164 पर समेटा

भारत ए ने दक्षिण अफ्रीका ए को 164 पर समेटा

तिरुवनंतपुरम, 09 सितंबर (वार्ता) शार्दुल ठाकुर (29 रन पर तीन विकेट) और कृष्णप्पा गौतम (64 रन पर तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत भारत ए ने दक्षिण अफ्रीका ए को पहले गैर आधिकारिक टेस्ट के पहले दिन सोमवार को पहली पारी में 164 रन पर निपटा दिया। भारत ए ने दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट खोकर 129 रन बना लिए हैं और वह अभी 35 रन से पीछे है।

भारत ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। मोहम्मद सिराज ने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए पहले ओवर की चौथी गेंद पर कप्तान एडन मारक्रम को आउट कर दक्षिण अफ्रीका ए झटका दिया जबकि ठाकुर ने पीटर मलान को आउट कर मेहमान टीम को झकझोर दिया।

दक्षिण अफ्रीका ए की पारी शुरुआती झटकों से उबर नहीं सकी और उसके छह विकेट मात्र 52 रन पर ही गिर गए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से मार्को जानसन ने 69 गेंदों में चार चौके और दो छक्के के सहारे सर्वाधिक नाबाद 45 रन बनाए और अपनी टीम को 164 तक के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। दक्षिण अफ्रीका की टीम में डेन पिएट ने 33 रन, वियान मुलडेर 21 और लुंगी एनगिदी ने 15 रन बनाए।

भारत की तरफ से ठाकुर और गौतम ने तीन-तीन विकेट, शाहबाज नदीम ने 37 रन देकर दो विकेट और मोहम्मद सिराज ने 20 रन देकर एक विकेट लिया। स्टंप्स तक कप्तान शुभमन गिल 108 गेंदों में नौ चौके और एक छक्के के सहारे 66 और अंकित बावने छह रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। रुतुराज गायकवाड 30 रन और रिकी भुई 26 रन बनाकर आउट हुए।

शोभित, राज

वार्ता

More News
रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

18 Apr 2024 | 11:51 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78) रनों की शानदार अर्धशतीय पारी और उसके बाद जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को नौ रन से हरा दिया है। मुम्बई इंडियंस की सात मैचों में यह चौथी जीत है।

see more..
मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

18 Apr 2024 | 9:39 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78), रोहित शर्मा (36) और तलिक वर्मा के नाबाद (34) रनों की शानदार पारी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image