Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:07 Hrs(IST)
image
खेल


भारत ए को मिला 262 रन का लक्ष्य

भारत ए को मिला 262 रन का लक्ष्य

बेंगलुरु, 04 सितम्बर (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया ए ने भारत ए के सामने चार दिवसीय पहले गैर आधिकारिक टेस्ट मैच को जीतने के लिए 262 रन का लक्ष्य रखा है जिसका पीछा करते हुए मेजबान टीम ने मंगलवार को तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक दो विकेट खोकर 63 रन बना लिए हैं।

भारत ए को अभी जीत के लिए 199 रन औऱ बनाने हैं जबकि उसके आठ विकेट बाकी हैं। अभिमन्यु ईश्वरन खाता खोले बिना औऱ कप्तान श्रेयस अय्यर 21 गेंदों में दो चौकों औऱ तीन छक्कों की मदद से 28 रन बनाकर आउट हुए। स्टंप्स के समय मयंक अग्रवाल 70 गेंदों में 25 रन औऱ अंकित बावने छह रन बनाकर क्रीज पर थे।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ए ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 42 रन से आगे खेलना शुरू किया औऱ उसकी दूसरी पारी 292 रन पर समाप्त हुई। ट्रेविस हैड ने 162 गेंदों का सामना करते हुये 13 चौकों की मदद से 87 रन बनाये। मार्नस लाबुसचागने ने 67 गेंदों में 37 रन, उस्मान ख्वाजा ने 89 गेंदों में 40 रन, माइकल नासिर ने 25 रन और क्रिस ट्रेमेन ने 25 रन बनाये।

पहली पारी में आठ विकेट लेने वाले तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने दूसरी पारी में 77 रन देकर तीन विकेट हासिल किये और मैच में कुल 11 विकेट पूरे किये। कृष्णप्पा गौतम ने 53 रन पर दो विकेट और कुलदीप यादव ने 51 रन पर दो विकेट लिये।

 

image