Friday, Mar 29 2024 | Time 16:18 Hrs(IST)
image
खेल


शुभमन के दोहरे शतक से भारत ए ने कराया ड्रा

शुभमन के दोहरे शतक से भारत ए ने कराया ड्रा

क्राइस्टचर्च, 02 फरवरी (वार्ता) शुभमन गिल (नाबाद 204) के दोहरे शतक और प्रियांक पांचाल (115) तथा हनुमा विहारी (नाबाद 100) के शतकों से भारतीय ए और न्यूजीलैंड ए के बीच पहला गैर आधिकारिक टेस्ट मुकाबला ड्रा पर खत्म हुआ।

भारतीय टीम की तरफ से शुभमन ने 279 गेंदों में 22 चौके और चार छक्के के मदद से नाबाद 204 रन की बेहतरीन पारी खेली जिसकी बदौलत टीम मुकाबले के चौथे और आखिरी दिन तीन विकेट पर 448 रन बना सकी और मुकाबला ड्रा हो गया।

इससे पहले न्यूजीलैंड ने पहली पारी में डेन क्लिवर के 196 और मार्क चापमैन के 114 रनों की शतकीय पारी की बदौलत सात विकेट पर 562 रन बनाकर पारी घोषित की थी और 346 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली थी। दूसरी पारी में भारतीय सलामी जोड़ी बेदम रही और मयंक अग्रवाल बिना खाता खोले पवेलियन चल दिए।

मयंक के आउट होने के बाद प्रियांक ने अभिमन्यु इश्वरन के साथ पारी को आगे बढ़ाया और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि इश्वरन एजाज पटेल की गेंद पर हेमिश रुथरफोर्ड को कैच थमा बैठे। इश्वरन ने 26 रन बनाए।

प्रियांक ने इसके बाद शुभमन के साथ भारतीय पारी को संभाला और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 167 रनों की बड़ी साझेदारी हुई। प्रियांक ने 164 गेंदों में सात चौके और छह छक्कों की मदद से 115 रन बनाए। हालांकि प्रियांक भी पटेल की गेंद पर सिएन सोलिया को कैच थमा बैठे। उनका विकेट 226 के स्कोर पर गिरा।

प्रियांक और शुभमन के बीच हुई बड़ी साझेदारी के बाद हनुमा ने भी शुभमन का बखूबी साथ निभाया। दोनों बल्लेबाजों ने बेहतरीन तरीके से बल्लेबाजी की और शुभमन ने दोहरा जड़ दिया। हनुमा ने भी 113 गेंदों में 11 चौकों और तीन छक्कों के सहारे नाबाद 100 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से पटेल ने 36 ओवर में 145 रन देकर दो विकेट और माइकल राए ने 95 रन देकर एक विकेट लिया।

शोभित

वार्ता

More News
आईपीएल के नौवें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के नौवें मैच के बाद की अंक तालिका

28 Mar 2024 | 11:49 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये नौवें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
image