Saturday, Apr 20 2024 | Time 13:32 Hrs(IST)
image
खेल


भारत-ए ने अनाधिकारिक टेस्ट शृंखला 1-0 से जीती

भारत-ए ने अनाधिकारिक टेस्ट शृंखला 1-0 से जीती

बेंगलुरु, 18 सितंबर (वार्ता) भारत-ए ने जो कार्टर (111) के शतक को बेकार करते हुए न्यूजीलैंड-ए को तीसरे अनाधिकारिक टेस्ट के चौथे दिन रविवार को 113 रन से मात दी। भारत-ए ने दूसरी पारी में 359/7 पर पारी घोषित करके न्यूजीलैंड-ए को 416 रन का लक्ष्य दिया था। सौरभ कुमार ने दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके जिसकी बदौलत टॉम ब्रूस की टीम 302 रन पर ऑलआउट हो गयी।

इस जीत के साथ भारत-ए ने तीन अनाधिकारिक टेस्ट मैचों की शृंखला 1-0 से जीत ली।

न्यूजीलैंड-ए ने चौथे दिन 20/2 के स्कोर से पारी को आगे बढ़ाते हुए शुरुआत में ही शार्दुल ठाकुर की शानदार गेंद पर जो वॉकर (07) का विकेट खो दिया। इसके बाद कार्टर ने डेन क्लीवर के साथ तीसरे विकेट के लिये 85 रन की साझेदारी की जिसमें कार्टर ने एक छोर को थामे रखा, जबकि क्लीवर ने तेज खेलते हुए 60 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 45 रन बनाये।

कार्टर ने मार्क चैपमैन के साथ भी चौथे विकेट के लिये 82 रन जोड़े। चैपमैन ने सरफराज खान की गेंद पर आउट होने से पहले 61 गेंदों पर 45 रन बनाये। न्यूजीलैंड ने दूसरे सत्र के अंत तक केवल चार विकेट गंवाये थे और मैच ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा था।

कीवी टीम को आखिरी सत्र में 195 रन की दरकार थी, जिसे हासिल करने के प्रयास में उन्होंने तेजी से विकेट गंवाये।

सरफराज ने रॉबर्ड ओ डॉनेल (19) को पगबाधा करके अपना दूसरा विकेट लिया, जबकि टॉम ब्रूस (19) और सीन सोलिया (08) सौरभ की गेंद पर पगबाधा हुये।

कैम फ्लेचर (13) और जेकब डफी (04) के आउट होने के बाद कार्टर भी अपना शतक पूरा करके पवेलियन लौट गये और न्यूजीलैंड 302 पर सिमट गयी। कार्टर ने अकेले संघर्ष करते हुए 230 गेंदों की अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया।

यह भारत-ए के ज्यादातर बल्लेबाजों के लिए एक अच्छा मैच था, जिसमें रुतुराज गायकवाड़ ने दो पारियों में 108 और 94 रन बनाए, जबकि रजत पाटीदार ने दूसरी पारी में नाबाद 109 रन की पारी खेली। उपेंद्र यादव (पहली पारी), प्रियांक पांचाल (दूसरी पारी) और सरफराज खान (दूसरी पारी) ने अर्धशतक जड़े, जबकि सौरभ नौ विकेट के साथ भारत-ए के सबसे सफल गेंदबाज रहे।

शादाब

वार्ता

More News
डिकॉक और राहुल ने चेन्नई को दिखाया आइना, लखनऊ आठ विकेट से जीता

डिकॉक और राहुल ने चेन्नई को दिखाया आइना, लखनऊ आठ विकेट से जीता

19 Apr 2024 | 11:33 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) क्विंटन डिकॉक (54) और कप्तान केएल राहुल (82) के बीच 134 रन की शतकीय साझीदारी की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पीट कर अपने मनोबल में इजाफा किया।

see more..
पाल नौकायन का 17 सदस्यीय भारतीय दल फ्रांस में करेंगा स्पर्धा

पाल नौकायन का 17 सदस्यीय भारतीय दल फ्रांस में करेंगा स्पर्धा

19 Apr 2024 | 11:03 PM

हाइरेस 19 अप्रैल (वार्ता) नेत्रा कुमानन की अगुवाई में रविवार को फ्रांस में शुरु हो रहे पेरिस 2024 ओलंपिक क्वालीफायर में 17 सदस्यीय पाल नौकायन का भारतीय दल स्पर्धा करेगा।

see more..
दीपक, सुजीत उड़ान में देरी और अमन हारकर ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

दीपक, सुजीत उड़ान में देरी और अमन हारकर ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

19 Apr 2024 | 10:57 PM

बिश्केक 19 अप्रैल (वार्ता) दुबई में खराब मौसम के कारण हुई उड़ान में देेरी की वजह से टोक्यो ओलंपियन दीपक पुनिया और सुजीत कलाकल और इसके बाद एक अन्य सेमीफाइनल में मुकाबले में अमन सहरावत को शुक्रवार को पुरुषों के 57 किग्रा भार वर्ग हारकर एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर 2024 से चूक गए।

see more..
चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

19 Apr 2024 | 9:42 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) आंजिक्य रहाणे (36) और रविंद्र जडेजा (57 नाबाद) के बाद मोइन अली (30) और महेन्द्र सिंह धोनी (नौ गेंद पर 28 रन) की तेज तर्राक पारी की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ पहले खेलते हुये निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बनाये।

see more..
चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

19 Apr 2024 | 9:42 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) आंजिक्य रहाणे (36) और रविंद्र जडेजा (57 नाबाद) के बाद मोइन अली (30) और महेन्द्र सिंह धोनी (नौ गेंद पर 28 रन) की तेज तर्राक पारी की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ पहले खेलते हुये निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बनाये।

see more..
image