Saturday, Apr 20 2024 | Time 07:19 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


भारत और अमेरिका मिलकर लगाएंगे मानव तस्करी पर लगाम

भारत और अमेरिका मिलकर लगाएंगे मानव तस्करी पर लगाम

पटना 22 जनवरी (वार्ता) दुनिया में मानव तस्करी के शिकार हुए बच्चों समेत 2.49 करोड़ लोगों की तकलीफ से दुखी भारत और अमेरिका ने इस अपराध पर लगाम लगाने के लिए कमर कस लिया है।

अमेरिकी कॉन्सुलेट जनरल, कोलकाता के निदेशक कृषि दास ने आज यहां बताया कि दुनिया में तेजी से बढ़ रही मानव तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी हुई है। उन्होंने कहा कि मानव तस्करी के शिकार हुए पीड़ितों को बचाने के लिए जागरूकता, वैश्विक स्तर पर युवाओं के सहयोग के साथ ही व्यापक कदम उठाए जाने की जरूरत है।

श्री दास ने कहा कि अमेरिकी कॉन्सुलेट जनरल, कोलकाता देश एवं राज्य की सरकारों, विधि प्रवर्तन एजेंसी, न्यायपालिका, नागरिक समाज, निजी क्षेत्र एवं तस्करों के चंगुल से छुड़ाए गए लोगों की मदद से मानव तस्करी को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस अपराध पर लगाम लगाने एवं युवाओं को जागरूक करने के लिए अमेरिकी कॉन्सुलेट जनरल, कोलकाता ने गैर सरकारी संगठन शक्तिवाहिनी के साथ मिलकर कई कार्यशाला का आयोजन किया है।

सूरज

जारी (वार्ता)

More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image