Wednesday, Apr 24 2024 | Time 21:19 Hrs(IST)
image
खेल


एमर्जिंग एशिया कप के सेमीफाइनल में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

एमर्जिंग एशिया कप के सेमीफाइनल में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

सावर, 18 नवंबर (वार्ता) चिन्मय सुतार की नाबाद 104 रन की जबरदस्त शतकीय पारी और कप्तान शरत बी आर के 90 रनों की बदौलत भारत ने हांगकांग को सोमवार को 120 रनों से पीटकर अंडर-23 एमर्जिंग एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

भारतीय टीम अपने ग्रुप बी में बंगलादेश के बाद दूसरे स्थान पर रही और 20 नवंबर को होने वाले सेमीफाइनल में उसका मुकाबला ग्रुप ए की शीर्ष टीम पाकिस्तान से होगा। दूसरा सेमीफाइनल 21 नवंबर को ग्रुप बी की शीर्ष टीम बंगलादेश और ग्रुप ए की दूसरे नंबर की टीम अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा।

सोमवार को हुये मुकाबले में भारतीय टीम ने पांच विकेट पर 322 रन बनाये और हांगकांग को 47.3 ओवर में 202 रन पर निपटा दिया। चिन्मय सुतार ने 85 गेंदों पर नाबाद 104 में 10 चौके और तीन छक्के लगाये। कप्तान शरत ने 93 गेंदों पर 90 रन में 13 चौके और शुभम शर्मा ने 55 गेंदों में नाबाद 65 रन में सात चौके और दो छक्के लगाये। हांगकांग की ओर से किंचित शाह ने 33 रन पर तीन विकेट लिये।

हांगकांग की पारी में शाहिद वासिफ ने सर्वाधिक 68 रन और अहसान खान ने 36 रन बनाये। भारत के लिये शुभम शर्मा ने 32 रन पर 4 विकेट, शिवम मावी ने 34 रन पर दो विकेट और सिद्धार्थ यादव ने 36 रन पर दो विकेट लिये।

दिन के अन्य मैचों में पाकिस्तान ने ओमान को 147 रन से, अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से और बंगलादेश ने नेपाल को 8 विकेट से हराया। पहला सेमीफाइनल 20 नवंबर को और दूसरा सेमीफाइनल 21 नवंबर को खेला जाएगा। फाइनल 23 नवंबर को होगा।

राज प्रीति

वार्ता

More News
गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला

गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला

24 Apr 2024 | 7:31 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता) गुजरात टाइटंस ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 40वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

see more..
image