Wednesday, Apr 24 2024 | Time 13:20 Hrs(IST)
image
खेल


भारत बी लगातार दूसरी जीत से फाइनल में

भारत बी लगातार दूसरी जीत से फाइनल में

नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर (वार्ता) युवा बल्लेबाज़ हनुमा विहारी(76) के लगातार दूसरे अर्धशतक और कृष्णप्पा गौतम तथा मनोज तिवारी के तीन तीन विकेटों की बदौलत भारत बी ने भारत सी को बुधवार को 30 रन से हराकर देवधर ट्रॉफी टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया।

फिरोजशाह कोटला मैदान में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में भारत बी ने कल भारत ए को 43 रन से पराजित किया था। भारत बी ने दूसरे मुकाबले में भारत सी के खिलाफ 50 ओवर में नौ विकेट पर 231 रन बनाये और भारत सी को 48.2 ओवर में 201 रन पर समेट दिया। टूर्नामेंट में गुरूवार को भारत ए और भारत सी के बीच मुकाबला होगा और इसे जीतने वाली टीम शनिवार को होने वाले फाइनल मुकाबले में भारत बी से भिड़ेगी।

भारत बी की पारी में हुनमा विहारी ने 94 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 76 रन बनाये। उनकी इस पारी ने भारत बी को पांच विकेट पर 90 रन की नाजुक स्थिति से उबार लिया। हनुमा ने पिछले मुकाबले में नाबाद 87 रन बनाकर भारत बी को संभाला था। प्रशांत चोपड़ा 17, मयंक अग्रवाल 24, कप्तान श्रेयस अय्यर 10, मनोज तिवारी 16 और रोहित रायुडू 1 रन बनाकर आउट हो गये।

हनुमा ने अंकुश बैंस (25) के साथ छठे विकेट के लिये 60 रन की साझेदारी की। हनुमा नौवें बल्लेबाज़ के रूप में 45वें ओवर में 195 के स्कोर पर आउट हो गये। आखिरी बल्लेबाज़ों जयदेव उनादकट और शाहबाज़ नदीम ने अंतिम विकेट के लिये 36 रन की अविजित साझेदारी कर भारत बी को 231 तक पहुंचाया।

उनादकट 15 और नदीम 19 रन पर नाबाद रहे। कृष्णप्पा गौतम ने 18 रन बनाये। भारत सी की तरफ से रजनीश गुरबानी ने 38 रन पर तीन विकेट, पप्पू राय ने 45 रन पर तीन विकेट और विजय शंकर ने 44 रन पर दो विकेट लिये।

 

More News
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

23 Apr 2024 | 11:47 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) मार्कस स्टॉयनिस नाबाद (124) और निकोलस पूरन (34) रनों की शानदार पारियों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है।

see more..
चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

23 Apr 2024 | 9:50 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद (108) की शतकीय और शिवम दुबे (66) रनों की अर्धशतकीय आतिशी पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image