खेलPosted at: Nov 25 2024 2:37PM भारत ने पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया
पर्थ 25 नवंबर (वार्ता) यशस्वी जयसवाल और विराट कोहली की शतकीय पारियों और जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में 295 रनों से हरा दिया है। जसप्रीत बुमराह को उनके शानदार खेल के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ से नवाजा गया।
ऑस्ट्रेलिया ने आज सुबह कल के 12 रन पर तीन विकेट से आगे खेलना शुरु किया। सुबह के सत्र में मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा (चार) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को 17 के स्कोर पर चौथा झटका दिया। इसके बाद स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने पारी को संभालने का प्रयास किया। 25वें ओवर में सिराज ने स्टीव स्मिथ (17) को पंत के हाथों कैच आउट कराकर भारत को पांचवी सफलता दिलाई। इस समय ऐसा लगने लगा था कि ऑस्ट्रेलिया पारी जल्द ही सिमट जायेगी। बल्लेबाजी करने आये मिचेल मार्श ने ट्रेविस हेड के पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच छठे विकेट के लिये 82 रनों की साझेदारी हुई। बुमराह ने ट्रेविस हेड (89) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी ने मिचेल मार्श (47) को बोल्ड कर भारत को सातवीं सफलता दिलाई। मिचेल स्टॉक को (12) को वॉशिंगटन सुंदर ने आउट किया। नेथन लाॅयन (शून्य) को भी सुंदर ने बोल्ड आउट किया। हर्षित राणा ने एलेक्स कैरी (36) को आउट कर ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत कर दिया। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 58.4 ओवर में 238 पर सिमट गई और रिकार्ड 295 रनों से मुकाबला हार गई।
भारत की ओर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने तीन-तीन विकेट लिये। वॉशिंगटन सुंदर को दो विकेट मिले। हर्षित राणा ने और नीतीश कुमार ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले भारत की पहली पारी: 58.3 ओवर में 150 रन पर सिमट गई थी। नीतीश रेड्डी 41, पंत 37 रनों की पारी खेली थी। तथा ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने 29 रन देकर चार विकेट अैार मिशेल स्टार्क ने 14 रन देकर दो विकेट झटके थे।
वहीं ऑस्ट्रेलिया पहली पारी: 51.2 ओवर में 104 रन पर ढ़ेर हो गई थी। मिशेल स्टार्क ने सर्वाधिक 26 रन बनाये थे। वहीं भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 30 रन देकर पांच विकेट और हर्षित राणा ने 48 रन देकर तीन विकेट लिये।
भारत ने दूसरी पारी: यशस्वी जयसवाल (161) और विराट कोहली (नाबाद 100) की शतकीय पारियों के दम पर भारत ने छह विकेट पर 487 रनों पर पारी घोषित कर ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 534 रनों का लक्ष्य दिया था।
राम
वार्ता