खेलPosted at: Aug 28 2018 4:30PM
Shareभारत ने श्रीलंका को 20-0 से रौंदा
जकार्ता, 28 अगस्त (वार्ता) गत चैंपियन भारत ने 18वें एशियाई खेलों की पुरूष हॉकी प्रतियोगिता में गोलों की बरसात करने का अपना सिलसिला जारी रखते हुये असहाय श्रीलंका को पूल ए के मुकाबले में मंगलवार को 20-0 के बड़े अंतर से रौंदकर लगातार पांचवीं जीत दर्ज की।
भारत पांचवीं जीत और 15 अंकाें के साथ पूल में शीर्ष पर रहा। भारत का गुरूवार को होने वाले सेमीफाइनल में पूल बी की दूसरे नंबर की टीम से मुकाबला होगा जो पाकिस्तान और मलेशिया में से कोई हो सकती है।