Friday, Mar 29 2024 | Time 11:44 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


भारत ने जीविका और पुनरुत्थान की यात्रा शुरू की:ठाकुर

भारत ने जीविका और पुनरुत्थान की यात्रा शुरू की:ठाकुर

कोलकाता, 30 मई (वार्ता) केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को कहा कि भारत ने ‘जीविका और पुनरुत्थान’ की यात्रा शुरू की है।

श्री ठाकुर ने विशेष ई-सत्र में चैंबर के सदस्यों को संबोधित करते हुए उनके द्वारा उठाए गये विभिन्न मुद्दों और प्रश्नों को स्पष्ट करते हुए यह बात कही।

उन्होंने उद्योग जगत की मौजूदा समस्याओं को लेकर उन्हें आश्वस्त किया कि पर्याप्त श्रम की उपलब्धता के वास्ते श्रमिकों की वापसी के लिए विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की जायेगी ताकि वे अपने कार्यस्थल पर आराम से लौट सकें और उन्होंने इसके लिए उद्योग से व्यक्तिगत पहल करने का भी अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान घर लौट गये अपने कर्मचारियों के साथ संपर्क करें।

बिजली शुल्क के भुगतान और निश्चित मांग शुल्क की माफी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार को कम से कम छह महीने के लिए भुगतान को स्थगित करने की अनुमति देनी चाहिए और यह भी सूचित करना चाहिए कि केंद्र पहले ही राज्य के स्वामित्व वाली पावर डिस्कॉम को 90,000 करोड़ रुपये उपलब्ध कराये हैं ताकि औद्योगिक ग्राहकों को अस्थायी राहत प्रदान की जा सके।

उन्होंने आयात पर आत्मनिर्भरता को लेकर कहा कि भारत को कोयला और बॉक्साइट जैसे प्रमुख खनिजों का खनन और निर्यात बढ़ाना चाहिए और इस संबंध में नीलामी की जाएगी।

उन्होंने कहा, “हमें भविष्य में कुकिंग कोयले के आयात पर अपनी निर्भरता को कम करने की जरूरत है।”

राम.श्रवण

वार्ता

image