Thursday, Apr 25 2024 | Time 14:16 Hrs(IST)
image
India


वैश्विक चुनौतियों का मिलकर करेंगे मुकाबला भारत चीन

वैश्विक चुनौतियों का मिलकर करेंगे मुकाबला भारत चीन

नयी दिल्ली 01 अप्रैल (वार्ता) भारत एवं चीन के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग एवं चीनी प्रधानमंत्री ली कचियांग के बीच बधाई संदेशों का आदान प्रदान हुआ जिसमें दाेनों देशों के बीच परस्पर सहयोग को और मजबूत बनाने तथा एकजुटता से वैश्विक चुनौतियों का सामना करने का संकल्प जताया गया।
सूत्रों के अनुसार श्री कोविंद ने भारत चीन के बीच विकास साझेदारी को मजबूत बनाने के इरादे का इजहार करते हुए कहा कि बीते कुछ वर्षों में भारत एवं चीन ने राजनीतिक आर्थिक एवं जनता के बीच संपर्क में बढ़ोतरी हुई है। दो प्राचीन सभ्यताओं वाले पड़ोसी देशों के बीच अच्छे संबंध ना केवल हमारे पारस्परिक भरोसे बल्कि समूचे विश्व की शांति एवं समृद्धि के लिए ज़रूरी है।
श्री कोविंद को भेजे संदेश में चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि बीते 70 वर्षों में दोनों देशों ने शांति एवं समृद्धि के लिए रणनीतिक एवं सहकारी साझेदारी स्थापित की है और अब वे विकास साझेदारी खड़ी करने का मिलकर प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्राें में घनिष्ठ सहयोग के बाद प्रमुख अंतरराष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर भी समन्वय एवं सहयोग बढ़ रहा है। दोनों देश अपने संबंधों में नयी शुरुआत के बिन्दु पर पहुंच गये हैं जहां से दोनों नये अवसरों का लाभ उठाएंगे।
सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने श्री ली कचियांग को भेजे संदेश में कहा कि भारत और चीन को परस्पर सहयोग को और मजबूत बनाते हुए एकजुट होकर वैश्विक चुनौतियों का सामना करना चाहिए। श्री मोदी ने कहा कि राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद से पिछले 70 वर्षों में भारत और चीन के राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों का विस्तार हुआ है। दोनों देशों को परस्पर सहयोग को और मजबूत बनाते हुए एक दूसरे के साथ मिलकर वैश्चिक चुनौतियों का मुकाबला करना चाहिए।
चीनी प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि भारत के साथ चीन के संबंध मित्रता, सहयोग और परस्पर लाभ पर आधारित हैं । इनसे दोनों देशों और वहां के लोगों के बुनियादी हित पूरे हो रहे हैं । साथ ही इससे एशिया क्षेत्र और समूचे विश्व को भी फायदा मिल रहा है।
सचिन
वार्ता

More News
‘आप’ ने दिल्लीवालों से की 'जेल का जवाब वोट से' देने की अपील

‘आप’ ने दिल्लीवालों से की 'जेल का जवाब वोट से' देने की अपील

25 Apr 2024 | 1:31 PM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता)आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को दिल्ली की जनता से 'जेल का जवाब वोट से' देने की अपील की।श्री भारद्वाज और नयी दिल्ली लोकसभा सीट से प्रत्याशी सोमनाथ भारती ने कार्यकर्ताओं के साथ मेट्रो स्टेशन पर आने-जाने वाले लोगों में पंपलेट बांटा और उनसे आगामी 25 मई को होने वाले मतदान में अपने वोट का इस्तेमाल देश से तानाशाही सरकार को हटाने के लिए करने की अपील की।

see more..
धनखड़ ने दिलायी नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ

धनखड़ ने दिलायी नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ

25 Apr 2024 | 1:27 PM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता) उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने बृहस्पतिवार को सदन के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलायी।

see more..
एआईआरएफ की कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न

एआईआरएफ की कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न

25 Apr 2024 | 10:17 AM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता) ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन (एआईआरएफ) के शताब्दी अधिवेशन के दूसरे दिन बुधवार को एआईआरएफ कार्यसमिति की बैठक यहां मल्टी स्पोर्टस इंडोर हॉल में आयोजित की गयी।

see more..
अपनी हार देख लोगों को बांटने की कोशिश कर रहे मोदी: संजय सिंह

अपनी हार देख लोगों को बांटने की कोशिश कर रहे मोदी: संजय सिंह

24 Apr 2024 | 11:25 PM

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (वार्ता) आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी हार का अंदेशा हो गया है इसलिए वह उल-जूलूल बातें करके लोगों को आपस में बांटने की कोशिश कर रहे हैं।

see more..
image