Tuesday, Apr 16 2024 | Time 19:15 Hrs(IST)
image
खेल


भारत से छिन सकती है टी-20 विश्वकप की मेजबानी

भारत से छिन सकती है टी-20 विश्वकप की मेजबानी

नयी दिल्ली, 27 मई (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में टैक्स को लेकर चल रहे टकराव के कारण भारत को टी20 विश्वकप 2021 की मेजबानी से हाथ धोना पड़ सकता है।

आईसीसी ने बीसीसीआई से विश्वकप के लिए भारत सरकार से टैक्स में छूट लेने को कहा था, लेकिन बोर्ड के इसमें नाकाम रहने के बाद आईसीसी ने भारत से विश्वकप की मेजबानी छीनने की धमकी दी है।

क्रिकइंफो के अनुसार पिछले दो महीने में आईसीसी और बीसीसीआई के बीच ई-मेल के जरिये हुई बातचीत में आईसीसी ने बीसीसीआई से 18 मई 2020 तक ‘बिना किसी शर्त’ पुष्टि देने को कहा था जबकि बीसीसीआई ने कोरोना वायरस कोविड-19 से आ रही दिक्कतों का हवाला देते हुए समय सीमा को 30 जून तक बढ़ाने की मांग की थी। बीसीसीआई की इस मांग को आईसीसी ने ठुकरा दिया।

आईसीसी के वकील जोनाथन हॉल ने 29 अप्रैल को बीसीसीआई को लिखे पत्र में कहा, “अगर बीसीसीआई शर्त को पूरा नहीं करता तो आईबीसी (आईसीसी बिजनेस कॉरपोरेशन) 18 मई 2020 से किसी भी समय समझौते को तत्काल प्रभाव से समाप्त करने का हकदार है।”

उन्होंने लिखा, “बीसीसीआई के पास कर समाधान करने के लिए कई वर्ष थे और इसी कारण उसे समझौते को पूरा करने के लिये कहा गया था। बीसीसीआई को इसे 31 दिसंबर 2019 तक पूरा करना था। ऐसी परिस्थितियों में आईबीसी 30 जून, 2020 या लॉकडाउन हटने के 30 दिनों बाद तक और मोहलत देने के लिये तैयार नहीं है।”


आईसीसी और बीसीसीआई के बीच कर छूट का यह विवाद भारत में वर्ष 2016 में आयोजित हुए टी-20 विश्व कप के दौरान हुआ था। इस विश्वकप के दौरान आईसीसी को टैक्स छूट नहीं मिली थी और दो से तीन करोड़ अमेरिकी डॉलर की कम कमाई हुई था। आईसीसी ने इस राशि को उसके केंद्रीय राजस्व में बीसीसीआई की हिस्सेदारी में से रोक लिया था। बीसीसीआई इस मामले को आईसीसी की विवाद समाधान कमेटी में ले गयी थी और तबसे इसके हल का इंतजार है।

इसी कारण से आईसीसी इस दफा बीसीसीआई को लगातार पत्र लिख रहा है। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी ने जनवरी के अंत में बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली को पत्र लिखा था। उससे पहले हॉल ने अप्रैल में बोर्ड सचिव जय शाह को एक ईमेल भेजा था। हॉल ने शाह को लिखा था कि मेजबान होने के नाते बीसीसीआई को ‘कर समाधान’ देना उसका एक ‘दायित्व’ था। जहां आईसीसी के पक्ष में कर को कम किया जाएगा या पूरी तरह से माफ कर दिया जाएगा।

हॉल ने बीसीसीआई को फरवरी 2018 की बैठक की याद दिलाई जिसमें आईबीसी बोर्ड ने कहा था कि बीसीसीआई 31 दिसंबर 2019 तक इसका कोई न कोई समाधान निकालेगा। लेकिन बीसीसीआई समय सीमा के भीतर समाधान निकालने में विफल रहा।

जिसके बाद बीसीसीआई को इस साल 17 अप्रैल तक के लिए विस्तार दिया गया। कोविड -19 के मद्देनजर लॉकडाउन लगाए जाने के बाद बीसीसीआई ने हॉल को बताया कि समय सीमा पूरी नहीं की जा सकती क्योंकि खेल और उससे जुड़ी गतिविधियों के ‘आवश्यक सेवाओं’ के अंतर्गत नहीं आने के कारण वे सरकार से संपर्क नहीं कर सके हैं। भारत में लॉकडाउन 24 मार्च से शुरू हुआ था और यह अभी 31 मई तक जारी रहना है।

बीसीसीआई ने कहा, “बोर्ड वर्तमान स्थिति को देखते हुए ‘कर समाधान’ के हरसंभव प्रयास कर रहा था। यह बीसीसीआई के नियंत्रण से फिलहाल बाहर है क्योंकि उसके लिये 17 अप्रैल से पहले सरकार से अपेक्षित अनुमति प्राप्त करना संभव नहीं था। इस कारण बीसीसीआई ने आईबीसी से 30 जून 2020 या लॉकडाउन हटाए जाने के 30 दिन बाद (जो भी बाद में हो ) तक का समय देने का अनुरोध किया था ।”


तभी से दोनों के बीच संवाद तल्ख हो गये हैं। हॉल ने बीसीसीआई को कर समाधान की दिशा में प्रयास करने के संबंधित सबूत देने को कहा था। बीसीसीआई ने इस महीने की शुरुआत में हॉल को जवाब दिया था कि इस मामले में ‘सहयोग की भावना’ के तहत वह 2018 के बाद से भारत सरकार के साथ हुए कर छूट से संबंधित पत्राचार के सबूत को संलग्न कर रहा है।

छह में से चार संलग्न पत्र 2018 में 27 फरवरी, 12 जुलाई, 24 अगस्त और 18 दिसंबर को भेजे गए थे। बाकी पत्र वर्ष 2019 में तीन जुलाई और 16 अगस्त को भेजे गये। बीसीसीआई ने कहा, “इन पत्रों से साफ है कि बीसीसीआई भारत सरकार पर कर समाधान के लिए दबाव बना रही है।”

बीसीसीआई ने हॉल के 31 दिसंबर, 2019 के बाद समयसीमा का उल्लंघन बताने वाले दावे का भी जवाब दिया। बीसीसीआई ने कहा, “बीसीसीआई इस तिथि तक कर समाधान की बात से इंकार करता है। हॉल ने खुद अपने पिछले ईमेल में इस साल 17 अप्रैल तक समाधान देने की बात कही थी। इसलिए, 31 दिसंबर 2019 की कथित समय सीमा का कोई औचित्य नहीं है।”

आईसीसी के इस कदम के बावजूद अधिकारियों का मानना ​​है कि बीसीसीआई के साथ विचार-विमर्श के रास्ते खुले रहेंगे जो अभी इस मुद्दे पर स्थिर है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा,“आईसीसी केवल अस्थिरता पैदा कर सकता है।”

अधिकारी ने कहा,“ब्रॉडकास्टर्स समझौते के अनुसार भारत में आईसी के दो इवेंट होने हैं।” अधिकारी ने आईसीसी के चेयरमैन शंशाक मनोहर का भी जिक्र किया जिनके बीसीसीआई से सहज रिश्ते नहीं रहे हैं। शशांक जुलाई में अपने पद से हट रहे हैं।

शुभम राज

वार्ता

 

More News
मैक्सवेल ब्रेक लेकर स्वयं को करना चाहते थे तरोताजा

मैक्सवेल ब्रेक लेकर स्वयं को करना चाहते थे तरोताजा

16 Apr 2024 | 6:05 PM

मुम्बई 16 अप्रैल (वार्ता) शारीरिक और मानसिक रूप से आराम की तलाश कर रहे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रन नहीं उगल रहा है और इसलिये स्वयं को तरोताजा करने लिए उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ मुकाबले में उनकी जगह किसी और को चुनने की मांग की थी।

see more..
छक्के जड़ने में हैदराबाद के हैनरिक और चौकों में विराट है अव्वल

छक्के जड़ने में हैदराबाद के हैनरिक और चौकों में विराट है अव्वल

16 Apr 2024 | 6:05 PM

बेंगलुरु 16 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में छक्के लगाने में सनराइजर्स हैदराबाद के हैनरिक क्लासन ने सर्वाधिक 24 छक्के लगाये है वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली 35 चौके के साथ शीर्ष पर है।

see more..
ट्रैविस और हाइनरिक की तूफानी पारी से हैदराबाद ने बेंगलुरु को 25 रनों से हराया

ट्रैविस और हाइनरिक की तूफानी पारी से हैदराबाद ने बेंगलुरु को 25 रनों से हराया

15 Apr 2024 | 11:58 PM

बेंगलुरु 15 अप्रैल (वार्ता) ट्रैविस हेड 41 गेंदों में 104 रन की तूफानी शतकीय और हाइनरिक क्लासन 31 गेंदों में 67 रन की अर्धशतकीय पारी और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 30वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 25 रनों से हरा दिया है। छह मैचों में सनराइजर्स हैराबाद की यह चौथी जीत है।

see more..
image