Saturday, Jun 10 2023 | Time 16:36 Hrs(IST)
image
बिजनेस


इंडिया फैशन टेक्स2023 की सोमवार को हुई शुरुआत

इंडिया फैशन टेक्स2023 की सोमवार को हुई शुरुआत

नयी दिल्ली, 20 मार्च (वार्ता) कपड़ा, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के सहयोग से ऊनी वस्त्र उद्योग को बढ़ावा देने और ‘मेक इन इंडिया’ ऊनी वस्त्रों और परिधानों के लिए भारत को एक वैश्विक केंद्र बनाने में मदद करने के उद्देश्य से यहां तीन दिवसीय इंडिया फैशन टेक्स 2023- रिवर्स बायर सेलर मीट (आरबीएसएम) के तीसरे संस्करण की सोमवार को शुरुआत हुई।

प्रदर्शनी में 15 से अधिक देशों के 200 से अधिक अंतरराष्ट्रीय खरीदार शामिल हो रहे हैं। उनके साथ 100 से अधिक भारतीय प्रदर्शक मौजूद रहेंगे। प्रदर्शनी में इम्पल्स, ली एंड फंग, ट्रिबर्ग, प्यूमा, एडिडास, आइकिया, न्यू टाइम्स ग्रुप, फलाबेला और कई अन्य स्थापित कंपनियों सहित कुछ अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों ने वस्त्रों और परिधानों का प्रदर्शन किया।

भारत में ऊनी निर्यात संवर्धन परिषद (डब्ल्यूडब्ल्यूइपीसी ) एवं पावर लूम डेवलपमेंट एंड एक्सपोर्ट प्रमोशन परिषद (पीडीईएक्ससीआईएल) की ओर आयोजित इस प्रदर्शनी में व्यापार सलाहकार एवं विकास आयुक्त शुभ्रा ने अपने उद्घाटन भाषण के दौरान कहा, “भारत के कुल व्यापारिक निर्यात में कपड़ा निर्यात का हिस्सा लगभग 11 प्रतिशत रहा

है और आगे बढ़ने की बहुत गुंजाइश है। ”

ऊन और ऊनी निर्यात संवर्धन परिषद के अध्यक्ष रोमेश खजूरिया ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा, “अप्रैल 2022 से जनवरी 2023 की अवधि में पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में आज ऊनी और ऊनी उत्पादों के निर्यात में 29 फीसदी की वृद्धि हुई है। ”

पावरलूम विकास एवं निर्यात संवर्धन परिषद के अध्यक्ष विश्वनाथ आर अग्रवाल ने अपने भाषण के दौरान कहा, “भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है, जिसके पास कपड़ा और परिधान में वैश्विक व्यापार का लगभग चार प्रतिशत हिस्सा है। पावरलूम क्षेत्र सभी प्रकार के बुने हुए कपड़े का उत्पादन कर रहा है तथा फैब्रिक और और मेड-अप्स का निर्यात लगभग 8.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर था। ”

तीन दिवसीय प्रदर्शनी में भारतीय बुनकरों और कारीगरों द्वारा तैयार किए गए यार्न और कपड़े के परिधान, कपड़े के नाइटवेअर, होजरी के सामान, पश्मीना शॉल, मफलर, कंबल, ब्लेज़र, होम टेक्सटाइल आदि शामिल हैं। इंडिया फैशन टेक्स ने एक आकर्षक फैशन शो भी आयोजित की, जिसमें शामिल होने वाली कंपनियों के नये संग्रह को रैंप पर प्रदर्शित किया गया। विभिन्न भारतीय और अंतरराष्ट्रीय मॉडलों ने पारंपरिक भारतीय और पश्चिमी परिधानों में रैंप वॉक किया।

समीक्षा.श्रवण

वार्ता

More News
पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर

पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर

10 Jun 2023 | 4:23 PM

नयी दिल्ली 10 जून (वार्ता) वैश्विक स्तर पर तेल की कीमतों में आई तेजी के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें आज भी स्थिर रही, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।

see more..
विदेशी मुद्रा भंडार 5.92 अरब डॉलर बढ़कर 595.1 अरब डॉलर पर

विदेशी मुद्रा भंडार 5.92 अरब डॉलर बढ़कर 595.1 अरब डॉलर पर

09 Jun 2023 | 8:58 PM

मुंबई 09 जून (वार्ता) विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति, स्वर्ण भंडार और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास आरक्षित निधि में बढ़ोतरी होने से 02 जून को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 5.92 अरब डॉलर बढ़कर 595.1 अरब डॉलर पर पहुंच गया जबकि इसके पिछले सप्ताह यह 4.34 अरब डॉलर घटकर 589.14 अरब डॉलर पर रहा था।

see more..
रुपये में सात पैसे की तेजी

रुपये में सात पैसे की तेजी

09 Jun 2023 | 8:48 PM

मुंबई 09 जून (वार्ता) आयातकों एवं बैंकरों की बिकवाली की बदौलत आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया सात पैसे की तेजी लेकर 82.44 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

see more..
टाटा मोटर्स ने लखनऊ में लांच की अल्ट्रोज आईसीएनजी

टाटा मोटर्स ने लखनऊ में लांच की अल्ट्रोज आईसीएनजी

09 Jun 2023 | 8:24 PM

लखनऊ 09 जून (वार्ता) आटोमाेबाइल के क्षेत्र में देश की अग्रणी कंपनी टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को सीएनजी के बाजार में एक नयी क्रांति का आगाज करते हुये नवाब नगरी लखनऊ में अल्ट्रोज आईसीएनजी की लॉन्चिंग की।

see more..
image