Friday, Apr 19 2024 | Time 23:21 Hrs(IST)
image
भारत


भारत ने मसूद अजहर की करतूतों का चिट्ठा सौंपा चीन को

भारत ने मसूद अजहर की करतूतों का चिट्ठा सौंपा चीन को

नयी दिल्ली 22 अप्रैल (वार्ता) भारत ने आज कहा कि उसने पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद और उसके सरगना मसूद अजहर की आतंकी गतिविधियों से संबंधित सभी सबूत चीन को सौंप दिये हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने आज यहां संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा कि विदेश सचिव ने चीन यात्रा के दौरान उसे जैश ए मोहम्मद और मसूद अजहर की आतंकी गतिविधियों से अवगत करा दिया है।

उन्होंने कहा ,“ हमने जैश ए मोहम्मद और उसके नेता मसूद अजहर की आतंकी गतिविधियों की जानकारी चीन के साथ साझा की हैं। अब संयुक्त राष्ट्र की 1267 प्रतिबंध समिति और अन्य अधिकृत संस्थाओं को मसूद अजहर को प्रतिबंधित सूची में डालने का निर्णय लेना है। भारत उसके नागरिकों पर हमले में शामिल आतंकवादियों को न्याय के कठघरे में लाने के लिए सभी संभव कदम उठाता रहेगा। ”

उन्होंने कहा कि चीन की दो दिन की यात्रा पर गये विदेश सचिव विजय गोखले ने आज बीजिंग में चीन के कार्यकारी विदेश उप मंत्री ली यूचेंग और विदेश उप मंत्री काेंग शुआनयू से मुलाकात की। इन मुलाकातों के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच पिछले वर्ष अप्रैल में हुए औपचारिक शिखर सम्मेलन के बाद संबंधों में प्रगति की समीक्षा की गयी और भविष्य के एजेन्डे पर चर्चा हुई। दोनों पक्षों ने हिन्द प्रशांत सहित साझा हित के विभिन्न क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर भी बात की। श्री गोखले ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से भी मुलाकात की।

उल्लेखनीय है कि चीन ने 1267 समिति की पिछली तीन बैठकों में मसूद अजहर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने संबंधी प्रस्तावों में तकनीकी बाधा डाली है। समिति की इसी वर्ष हुई बैठक में उसके 15 में से 14 सदस्यों ने प्रस्ताव का समर्थन किया था। यह प्रस्ताव फ्रांस ने अमेरिका और ब्रिटेन के साथ मिलकर पेश किया था।

 

More News
पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 9:31 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) भारत की अट्ठारहवीं लोक सभा के चुनावों के पहले चरण में शुक्रवार को 102 सीटों के लिये हुये मतदान में 60 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

see more..
चुनाव के दौरान ‘यात्राओं’ की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें: सुप्रीम कोर्ट

चुनाव के दौरान ‘यात्राओं’ की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें: सुप्रीम कोर्ट

19 Apr 2024 | 8:20 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने चुनाव के दौरान किसी भी सभा पर रोक लगाने के व्यापक आदेश जारी किये जाने पर शुक्रवार को आश्चर्य व्यक्त किया और सक्षम अधिकारियों को मौजूदा आम चुनावों के दौरान 'यात्राएं' आयोजित करने की अनुमति के लिए किसी भी व्यक्ति की ओर से की गयी याचिका पर तीन दिन के भीतर निर्णय लेने का निर्देश दिया।

see more..
पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 8:16 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 102 निर्वाचन क्षेत्रों के लिये शुक्रवार को 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।

see more..
image