Friday, Mar 29 2024 | Time 01:55 Hrs(IST)
image
खेल


अफगानिस्तान को हराकर भारत सेमीफाइनल में

अफगानिस्तान को हराकर भारत सेमीफाइनल में

कोलंबो, 09 सितंबर (वार्ता) सुशांत मिश्रा (20 रन पर पांच विकेट) और अर्थव अंकोलेकर (16 रन पर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद भारत अंडर-19 ने बल्लेबाजी में कुछ तनावपूर्ण क्षणों से गुजरते हुए अफगानिस्तान को सोमवार को तीन विकेट से पराजित कर एसीसी अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

भारतीय टीम ने ग्रुप ए के मुकाबले में अफगानिस्तान को 40.1 ओवर में मात्र 124 रन पर लुढ़का दिया। लेकिन इस छोटे लक्ष्य तक पहुंचने में भी भारत को संघर्ष करना पड़ गया। भारत ने 38.4 ओवर में सात विकेट पर 128 रन बनाकर जीत हासिल की।

भारत एक समय अर्जुन आजाद के 21, शशांक रावत के 29 और सलील अरोड़ा के 29 रनों से एक विकेट पर 80 रन बनाकर आसान जीत की तरफ बढ़ रहा था। लेकिन इसके बाद चाइनामैन गेंदबाज नूर अहमद के सामने भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ा गयी और भारत ने 26 रन जोड़कर छह विकेट गंवा दिए। इन छह विकेट में से नूर अहमद ने चार विकेट लिए।

भारत का स्कोर सात विकेट पर 106 रन हो चुका था लेकिन करण लाल ने 18 गेंदों पर नाबाद 13 और पूर्णांक त्यागी ने 14 गेंदों पर नाबाद 11 रन बनाकर भारत को सेमीफाइनल का टिकट दिला दिया। भारत की ग्रुप ए में यह लगातार तीसरी जीत रही और वह ग्रुप में शीर्ष पर रहा। अफगानिस्तान की टीम को इस हार के बावजूद दूसरा स्थान मिला और उसने भी सेमीफाइनल में जगह बना ली। सेमीफाइनल गुरुवार को खेले जाएंगे।

अफगानिस्तान की पारी में आठवें नंबर के बल्लेबाज अबिदुल्लाह तानिवाल ने सर्वाधिक 39 रन बनाए। कप्तान फरहान जाखिल ने 29 और सैदिकुल्ला अटल ने 25 रन बनाए। भारत की तरफ से सुशांत मिश्रा ने 20 रन पर पांच विकेट और अंकोलेकर ने 16 रन पर चार विकेट लिए।

राज, शोभित

वार्ता

More News
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

28 Mar 2024 | 9:52 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image