भारतPosted at: Sep 9 2023 1:15PM उम्मीद और विश्वास का नया नाम भारत : ईरानी
नयी दिल्ली 09 सितंबर (वार्ता) केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री स्मृति ईरानी ने जी 20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री की सीट के आगे पट्टी पर लिखे भारत की तस्वीर साझा करते हुए कहा कि यह उम्मीद और विश्वास का नया नाम भारत है।
श्रीमती ईरानी ने एक्स पर लिखा, “उम्मीद और विश्वास का नया नाम - भारत।”
ग़ौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण से आज जी 20 शिखर सम्मेलन का आगाज हुआ। प्रधानमंत्री की सीट के आगे जो पट्टी रखी है उस पर भारत लिखा है। इससे पहले इस तरह की बैठकों में इंडिया लिखा होता था।
श्री मोदी ने जी-20 देशों के 18वें दो दिवसीय शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा कि वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में दुनिया को एक साथ और सही दशा में ले जाने के लिए सबका साथ, सबका विकास और सबके प्रयास की सोच महत्वपूर्ण है।
आज़ाद अशोक
वार्ता