Wednesday, Apr 24 2024 | Time 10:55 Hrs(IST)
image
खेल


सहवाग के विस्फोट से जीते इंडिया लीजेंड्स

सहवाग के विस्फोट से जीते इंडिया लीजेंड्स

मुंबई, 07 मार्च (वार्ता) खतरनाक ओपनर वीरेंद्र सहवाग की नाबाद 74 रन की विस्फोटक पारी के दम पर इंडिया लीजेंड्स ने वेस्ट इंडीज लीजेंड्स को शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के उद्घाटन मुकाबले में आसानी से 7 विकेट से हरा दिया।

वेस्ट इंडीज ने ओपनर शिवनारायण चंद्रपाल (61) के शानदार अर्धशतक से 20 ओवर में आठ विकेट पर 150 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन इंडिया लीजेंड्स ने सहवाग के नाबाद 74 रन के दम पर 18.2 ओवर में तीन विकेट पर 151 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली।

सहवाग ने 57 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से नाबाद 74 रन की मैच विजयी पारी खेली। सहवाग ने कप्तान सचिन तेंदुलकर के साथ पहले विकेट के लिए 83 रन की ठोस साझेदारी की। सचिन ने 29 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 36 रन बनाये। सहवाग ने फिर मोहम्मद कैफ के साथ दूसरे विकेट के लिए 43 रन जोड़े।

कैफ ने 16 गेंदों पर एक चौके के सहारे 14 रन बनाये। ऑफ स्पिनर कार्ल हूपर ने 17वें ओवर में पहली दो गेंदों पर कैफ और मनप्रीत गोनी को आउट कर मैच में कुछ रोमांच पैदा किया लेकिन सहवाग ने युवराज सिंह के साथ मैच को समाप्त करने में ज्यादा समय नहीं लगाया। युवराज ने सात गेंदों पर नाबाद 10 रन में एक छक्का लगाया।

इससे पहले इंडिया लीजेंड्स ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। चन्द्रपाल ने 41 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 61 रन की पारी खेली और सातवें बल्लेबाज के रूप में 135 के स्कोर पर 19वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए। चंद्रपाल का विकेट मुनाफ पटेल ने लिया।

चंद्रपाल और डेरेन गंगा ने पहले विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी की। गंगा ने 24 गेंदों पर 32 रन में पांच चौके लगाए। कप्तान ब्रायन लारा 15 गेंदों में चार चौकों की मदद से 17 रन बनाकर इरफ़ान पठान की गेंद पर आउट हुए। डेंजा हयात ने 16 गेंदों में एक छक्के के सहारे 12 रन बनाये।

पुछल्ले बल्लेबाज टिनो बेस्ट ने मात्र पांच गेंदों पर एक चौका और एक छक्का उड़ाते हुए 11 रन ठोके और विंडीज को 150 तक पहुंचाया।

इंडिया लीजेंड्स की तरफ से जहीर खान ने 30 रन पर दो विकेट, मुनाफ पटेल ने 24 रन पर दो विकेट, लेफ्ट आर्म स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने 27 रन पर दो विकेट और इरफ़ान पठान ने 21 रन पर एक विकेट लिया।

राज

वार्ता

More News
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

23 Apr 2024 | 11:47 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) मार्कस स्टॉयनिस नाबाद (124) और निकोलस पूरन (34) रनों की शानदार पारियों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है।

see more..
चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

23 Apr 2024 | 9:50 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद (108) की शतकीय और शिवम दुबे (66) रनों की अर्धशतकीय आतिशी पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image