Saturday, Dec 14 2024 | Time 11:48 Hrs(IST)
image
बिजनेस


भारत-मैक्सिको के बीच सहयोग व्यापक और बहु-क्षेत्रीय हो सकता है: सीतारमण

भारत-मैक्सिको के बीच सहयोग व्यापक और बहु-क्षेत्रीय हो सकता है: सीतारमण

मैक्सिको सिटी 19 अक्टूबर (वार्ता) केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि भारत-मैक्सिको के बीच सहयोग संभावित रूप से व्यापक और बहु-क्षेत्रीय हो सकता है, जिससे दोनों देशों के बीच गहरा और अधिक गतिशील सहयोग हो जिसमें भारत विशेष रूप से फार्मा विनिर्माण और ऑटोमोटिव क्षेत्रों में विकास और निवेश के लिए जबरदस्त अवसर प्रदान कर रहा है।

श्रीमती सीतारमण ने यहां 'व्यापार एवं निवेश सहयोग को बढ़ावा देने' पर आयोजित भारत मैक्सिको व्यापार एवं निवेश शिखर सम्मेलन में यह बात कही। इसमें मैक्सिको सिटी की आर्थिक विकास मंत्री माननीय मनोला जाबोल्ज़ा अल्दामा और भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के पूर्व अध्यक्ष रामचंद्रन दिनेश भी उपस्थित थे। इसका आयोजन भारतीय व्यापार एवं वाणिज्य परिषद , भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा मैक्सिको में भारतीय दूतावास और आर्थिक मामलों के विभाग के सहयोग से किया गया था और इसमें आईटी, फार्मास्यूटिकल्स, स्वास्थ्य और ऑटोमोटिव क्षेत्रों सहित विभिन्न क्षेत्रों के लगभग 250 निवेशकों और व्यापार कर्मियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

भारत की राजनीतिक स्थिरता, एक बड़े कुशल कार्यबल और बढ़ते बुनियादी ढांचे पर जोर देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि संयुक्त प्रयास विविधीकरण के माध्यम से लचीलेपन को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं, विशेष रूप से सेमीकंडक्टर, प्रिंटेड सर्किट बोर्ड (पीसीबी) और अन्य उच्च तकनीक वाले इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे महत्वपूर्ण घटकों के लिए। उन्होेंने कहा कि भारत मैक्सिको साझेदारी इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण और अनुसंधान एवं विकास सुविधाओं के लिए निवेश प्रोत्साहन के माध्यम से एक-दूसरे के बाजारों में गहरी पैठ को प्रोत्साहित कर सकती है, विशेष रूप से 5जी, एआई और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे बढ़ते क्षेत्रों में।

श्रीमती सीतारमण ने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) और इंडिया स्टैक जैसी पहलों के साथ फिनटेक क्षेत्र में भारत के डिजिटल अर्थव्यवस्था में वैश्विक स्तर पर उभरने को रेखांकित किया और कहा कि मैक्सिको के बढ़ते डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र के साथ, भारत मैक्सिको साझेदारी , फिनटैक और डिजिटल पेमें में सीमा पार सहयोग और नवाचार के लिए सहयोग किया जा सकता है।

वित्त मंत्री गिफ्ट सिटी में बैंकिंग, फंड प्रबंधन, वैश्विक इन-हाउस क्षमता केंद्र, विमान पट्टे, जहाज पट्टे, विदेशी विश्वविद्यालयों की स्थापना जैसे क्षेत्रों में सहयोग और निवेश के अवसरों की खोज के लिए मैक्सिको की संस्थाओं को आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि गिफ्टी सिटी एक वैश्विक पुनर्बीमा और सतत वित्त केंद्र बन रहा है और इसलिए यह हितधारकों के लिए आशाजनक अवसर प्रदान करता है।

वित्त मंत्री ने रेखांकित किया कि दोनों देशों के बीच सहयोग से मैक्सिको द्वारा फार्मास्यूटिकल्स और चिकित्सा उपकरणों की अधिक सोर्सिंग के लिए बी2बी इंटरैक्शन की सुविधा मिल सकती है, जिसमें फार्मा और मेडटेक क्षेत्र में पारस्परिक रूप से लाभकारी निवेश के अवसरों की खोज पर विशेष जोर दिया जा सकता है। उन्होंने निजी क्षेत्र से इस साझेदारी और जुड़ाव को अगले स्तर तक ले जाने में अग्रणी भूमिका निभाने का आग्रह किया।

शेखर

वार्ता

More News
इनोवेशन एंड इम्पैक्ट समिट में 36 देशों के प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

इनोवेशन एंड इम्पैक्ट समिट में 36 देशों के प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

14 Dec 2024 | 12:34 AM

नयी दिल्ली 13 दिसंबर (वार्ता) नवाचार, स्थिरता और सामाजिक प्रभाव पर रूपांतरकारी चर्चाओं में 36 देशों के 350 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया भाग और इस क्षेत्र को गति देने पर चर्चा की।

see more..
रिलायंस के हैमलीज़ खिलौना ब्रांड ने इटली  में खोला चौथा स्टोर

रिलायंस के हैमलीज़ खिलौना ब्रांड ने इटली में खोला चौथा स्टोर

13 Dec 2024 | 8:08 PM

मुंबई 13 दिसंबर (वार्ता) उद्योगपति मुकेश अंबानी की पेट्रोलियम समेत विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली कंपनी रिलायंस से जुड़े अंतरराष्ट्रीय खिलौना ब्रांड हैमलीज़ ने इटली में अपने चौथे स्टोर की शुरूआत की है।

see more..
उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने 17 डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों को दिए नोटिस

उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने 17 डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों को दिए नोटिस

13 Dec 2024 | 8:04 PM

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (वार्ता) केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने उपभोक्ता संरक्षण के नियम कायदों के उल्लंघन के आरोप में डारेक्ट सेलिंग कारोबार करने वाली 17 फर्मों को नोटिस जारी किया है जिनमें से से 13 संस्थाओं के खिलाफ जांच की कार्रवाई शुरू की गयी है।

see more..
वीटीपी रियल्टी ने ईज़बज़ प्लेटफॉर्म के साथ की साझेदारी

वीटीपी रियल्टी ने ईज़बज़ प्लेटफॉर्म के साथ की साझेदारी

13 Dec 2024 | 8:00 PM

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (वार्ता) फुल-स्टैक पेंमेंट सॉल्यूशन प्लेटफ़ॉर्म ईज़बज़ ने वीटीपी रियल्टी को पेमेंट सिस्टम समाधान उपलब्ध कराया है और दावा है कि इससे रियल्टी कंपनी के बुकिंग कलेक्शन में वृद्धि और लेन-देन के काम में मानवीय प्रयास की जरूरत कम हुई है।

see more..
सरकार राजकोषीय मजबूती के रास्ते पर बनी रहेगी:केयरएज रेटिंग्स

सरकार राजकोषीय मजबूती के रास्ते पर बनी रहेगी:केयरएज रेटिंग्स

13 Dec 2024 | 7:52 PM

मुंबई, 13 दिसंबर (वार्ता) केयरएज रेटिंग्स का अनुमान है कि भारतीय अर्थव्यवस्था के समक्ष चुनौतियों के बावजूद सरकार आने वाले समय में भी राजकोषीय मजबूती की राह पर बढ़ेगी और देश की आर्थिक वृद्धि दर इस समय कुछ मद्धिम पड़ने के बावजूद निकट भविष्य में स्वस्थ रहेगी।

see more..
image