Thursday, Apr 18 2024 | Time 15:57 Hrs(IST)
image
खेल


भारत को मानसिक रूप से मजबूत होने की जरुरत: गिलक्रिस्ट

भारत को मानसिक रूप से मजबूत होने की जरुरत: गिलक्रिस्ट

मेलबोर्न 10 सितंबर (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने कहा है कि यदि मौजूदा भारतीय टीम को विदेशी जमीन पर सफल होना है तो उसे मानसिक तौर पर मजबूत होना होगा।

भारत इस वर्ष के शुरू में दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट सीरीज़ 1-2 से हारने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज़ को भी गंवा चुका है। इंग्लैंड ने इस सीरीज़ में भारत के खिलाफ 3-1 की अपराजेय बढ़त बना ली है।

गिलक्रिस्ट ने भारतीय टीम के इस वर्ष के अंत में ऑस्ट्रेलियाई दौरे को लेकर कहा कि यदि भारत को ऑस्ट्रेलिया में जीतना है तो उसके खिलाड़ियों को मानसिक रूप से मजबूत होना होगा। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर ने सोमवार को कहा,“ भारत की ऑस्ट्रेलिया में सफलता इस बात पर निर्भर करेगी कि उसके खिलाड़ी मानसिक रूप से कितने मजबूत हैं।”

गिलक्रिस्ट ने कहा,“ विदेशी पिचों पर खेलना एक चुनौती के समान होता है। मेरा मानना है कि भारत के पास काफी अच्छे गेंदबाज़ हैं और कुछ बेहतर बल्लेबाज भी हैं जिसमें विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली भी हैं। भारत के पास विदेशी पिचों पर जीतने की क्षमता है। शायद ये शरीर से ज्यादा मानसिक रूप से मजबूत होने पर निर्भर करता है।”

इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। भुवनेश्वर कुमार की अनुपस्थिति के बावजूद इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने इंग्लिश बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है।

गिलक्रिस्ट ने भारतीय तेज गेंदबाजों की प्रशंसा करते हुए कहा कि भारत की ऑस्ट्रेलिया में सफलता उसके तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगी।

 

More News
श्रीलंका महिला टीम ने एकदिवसीय मुकाबले में बनाये कई रिकार्ड

श्रीलंका महिला टीम ने एकदिवसीय मुकाबले में बनाये कई रिकार्ड

18 Apr 2024 | 2:28 PM

पॉचेफ्सट्रूम 18 अप्रैल (वार्ता) श्रीलंका महिला और दक्षिण अफ्रीका की टीम केे बीच खेले गये एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मुकाबले में कई रिकार्ड बने।

see more..
श्रीलंका की महिला टीम ने चमारी की रिकार्ड तोड़ पारी दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हराया

श्रीलंका की महिला टीम ने चमारी की रिकार्ड तोड़ पारी दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हराया

18 Apr 2024 | 2:28 PM

पॉचेफ्सट्रूम 18 अप्रैल (वार्ता) श्रीलंका महिला टीम की कप्तान चामरी अट्टापट्टू ने तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में नाबाद (195) रनों की तूफानी पारी खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने सीरीज एक-एक से बराबरी कर ली है।

see more..
image