Wednesday, Apr 24 2024 | Time 06:29 Hrs(IST)
image
खेल


भारत-कतर का विश्वकप क्वालीफायर मुकाबला अब 8 अक्टूबर को

भारत-कतर का विश्वकप क्वालीफायर मुकाबला अब 8 अक्टूबर को

नयी दिल्ली, 06 जून (वार्ता) कोरोना वायरस के कारण स्थगित हुआ भारत और कतर के बीच 2022फीफा विश्वकप फुटबॉल क्वालीफायर राउंड मुकाबला अब आठ अक्टूबर को खेला जाएगा।

एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने फीफा के साथ चर्चा कर कतर विश्वकप 2022 और चीन में होने वाले एएफसी एशिया कप 2023 क्वालीफायर्स के दूसरे राउंड के मुकाबलों की घोषणा की। इन मुकाबलों को मार्च और जून में होना था लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे स्थगित कर दिया था।

प्रस्तावित तारीख के मुताबिक भारत का बंगलादेश के साथ मुकाबला 12 नवम्बर को और मेजबान अफगानिस्तान के साथ 17 नवंबर को मुकाबला खेला जाएगा।

एएफसी ने बयान जारी कर कहा, “सातवें और आठवें दिन का मैच अब पुनर्निधारित कर आठ और 13 अक्टूबर को खेला जाएगा जबकि नौंवें तथा 10वें दिन का मुकाबला 12 और 17 नवंबर को आयोजित होगा।”

बयान में कहा गया है, “यह निर्णय नवंबर 2020 तक प्रारंभिक संयुक्त क्वालिफिकेशन राउंड-2 को पूरा करने के लिए लिया गया है। इसके अलावा कतर 2020 फीफा विश्वकप क्वालीफायर का फाइनल राउंड तथा चीन में होने वाले एएफसी एशिया कप राउंड तीन के क्वालीफायर मुकाबले फीफा के अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर के तहत मार्च 2021 तक कराए जाएंगे।”

भारत 2022 फीफा विश्वकप में जगह बनाने की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुका है। हालांकि टीम अभी भी 2023 में होने वाले एशिया कप में जगह बनाने की होड़ में शामिल है। एएफसी ने कहा कि वह सभी टीमों, अधिकारियों, प्रशंसकों और हितधारकों के साथ-साथ यात्रा और चिकित्सा प्रतिबंधों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्थिति की निगरानी करता रहेगा।

शोभित राज

वार्ता

More News
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

23 Apr 2024 | 11:47 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) मार्कस स्टॉयनिस नाबाद (124) और निकोलस पूरन (34) रनों की शानदार पारियों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है।

see more..
चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

23 Apr 2024 | 9:50 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद (108) की शतकीय और शिवम दुबे (66) रनों की अर्धशतकीय आतिशी पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image