Saturday, Apr 20 2024 | Time 15:16 Hrs(IST)
image
खेल


केटलबेल स्पोर्ट वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भारत की अंशु तारावथ व डॉ पायल कनोडिया ने जीते रजत

केटलबेल स्पोर्ट वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भारत की अंशु तारावथ व डॉ पायल कनोडिया ने जीते रजत

नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय यूनियन ऑफ़ केटलबेल लिफ्टिंग (आईयूकेएल) द्वारा हंगरी के बुडापेस्ट में कैटलबेल स्पोर्ट वर्ल्ड चैम्पियनशिप-2021 में भारत की अंशु तारावथ (58 किग्रा वर्ग) व डॉ पायल कनोडिया (68 किग्रा वर्ग) ने कड़े मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए विजय प्राप्त की और सिल्वर मेडल जीत देश को गौरवान्वित किया है। इस जीत से देश के साथ ही हरियाणा के लोग भी बहुत उत्साहित हैं। वर्ल्ड चैम्पियनशिप का आयोजन हंगरी के बुडापेस्ट में 22 से 24 अक्टूबर 2021 तक चला। इस खेल में दुनिया के 32 देशों से 450 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। भारत से कुल दो खिलाड़ी शामिल हुए जिसमें दोनों ही खिलाड़ी अंशु तारावथ और डॉ. पायल कनोडिया हरियाणा से हैं। भारत में केटलबेल खेल का आयोजन केटलबेल स्पोर्ट इंडिया एसोसिएशन कराता है।

भारतीय खिलाड़ी अंशु तारावथ गुरुग्राम की रहने वाली है जिनको एम3एम फाउंडेशन से मजबूत सपोर्ट मिला है। एम3एम फाउंडेशन हर उन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को चयनकर सपोर्ट करने के लिए प्रतिबद्ध है जिनमे प्रतिभा तो है लेकिन वो समर्थन न मिलने की वजह से सपनो को साकार नही कर पा रहे है। अंशु तारावथ ने एम3एम फाउंडेशन की तरफ से मिले मजबूत सपोर्ट के लिए तहे दिल से आभार व्यक्त किया है।

एम3एम फाउंडेशन की ट्रस्टी और इस चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने वाली डॉ. पायल कनोडिया ने कहा, “ बचपन से ओलम्पिक और अन्य खेलों को देखते हुए बड़ी हुई हूँ। मुझे भी देश के लिए खेलने का जुनून रहा और आज केटलबेल खेल के माध्यम से यह सपना पूरा हो रहा है। भले ही यह खेल हमारे देश में नया है लेकिन धीरे-धीरे खिलाड़ी इसमें आगे आ रहे हैं।“

जीत पर उत्साहित अंशु तारावथ ने कहा, “आईयूकेएल केटलबाल वर्ल्ड चैंपियनशिप, बुडापेस्ट में भारत के लिए जीतना और तिरंगे को ऊपर उठते देखना मेरे जीवन का सबसे अनमोल पल था। इसके लिए मैं देशवासियों के दुआओं को और एम3एम फाउंडेशन के सपोर्ट का धन्यवाद देती हूँ।“

हरियाणा के तावडू की ही एक और खिलाड़ी डॉ. पायल कनोडिया भी इस चैम्पियनशिप में हिस्सा लीं और सिल्वर मेडल जीती है। यह गुरुग्राम में एम3एम फाउंडेशन का संचालन करती हैं और निर्माण श्रमिकों और उनके बच्चों की शिक्षा और विकास के लिए काम करती हैं। कोविड महामारी के बाद वैक्सीनेशन ड्राइव के माध्यम से लगातार लोगों को वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करने का का कार्य भी इनकी संस्था द्वारा किया जा रहा है।

अंशु तारावथ, गुरुग्राम की निवासी हैं और केटलबाल स्पोर्ट की सर्टिफाइड एथलीट और प्रशिक्षक हैं। यह भारत सरकार की फिट इंडिया प्रोग्राम में खेल की अम्बेसडर भी हैं। महिला भारतीय चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की खेल और मनोरंजन विभाग की हरियाणा राज्य की अध्यक्ष हैं।

एम3एम फाउंडेशन के अध्यक्ष ऐश्वर्य महाजन ने बताया, एम3एम फाउंडेशन का प्रयास है कि टैलेंटेड खिलाड़ियों को सपोर्ट देकर उन्हें एक मंच प्रदान किया जाय और इसलिए 'लक्ष्य' कार्यक्रम की नींव रखी गई जिसकेे तहत इस तरह के प्रतिभावान खिलाड़ियों को चयनित कर उन्हें आगे बढ़ाने के लिए एम3एम फाउंडेशन प्रतिबद्ध भी है।

भारत में कैटलबेल खेल को इस स्तर पर ले जाने का श्रेय कैटलबेल स्पोर्ट इंडिया एसोसिएशन जाता है, जो अंतर्राष्ट्रीय यूनियन ऑफ़ कैटलबेल लिफ्टिंग का सदस्य है।

राज

वार्ता

More News
आईपीएल के 34वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 34वें मैच के बाद की अंक तालिका

19 Apr 2024 | 11:35 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में शुक्रवार को खेले गये 34वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
डिकॉक और राहुल ने चेन्नई को दिखाया आइना, लखनऊ आठ विकेट से जीता

डिकॉक और राहुल ने चेन्नई को दिखाया आइना, लखनऊ आठ विकेट से जीता

19 Apr 2024 | 11:33 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) क्विंटन डिकॉक (54) और कप्तान केएल राहुल (82) के बीच 134 रन की शतकीय साझीदारी की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पीट कर अपने मनोबल में इजाफा किया।

see more..
पाल नौकायन का 17 सदस्यीय भारतीय दल फ्रांस में करेंगा स्पर्धा

पाल नौकायन का 17 सदस्यीय भारतीय दल फ्रांस में करेंगा स्पर्धा

19 Apr 2024 | 11:03 PM

हाइरेस 19 अप्रैल (वार्ता) नेत्रा कुमानन की अगुवाई में रविवार को फ्रांस में शुरु हो रहे पेरिस 2024 ओलंपिक क्वालीफायर में 17 सदस्यीय पाल नौकायन का भारतीय दल स्पर्धा करेगा।

see more..
दीपक, सुजीत उड़ान में देरी और अमन हारकर ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

दीपक, सुजीत उड़ान में देरी और अमन हारकर ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

19 Apr 2024 | 10:57 PM

बिश्केक 19 अप्रैल (वार्ता) दुबई में खराब मौसम के कारण हुई उड़ान में देेरी की वजह से टोक्यो ओलंपियन दीपक पुनिया और सुजीत कलाकल और इसके बाद एक अन्य सेमीफाइनल में मुकाबले में अमन सहरावत को शुक्रवार को पुरुषों के 57 किग्रा भार वर्ग हारकर एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर 2024 से चूक गए।

see more..
चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

19 Apr 2024 | 9:42 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) आंजिक्य रहाणे (36) और रविंद्र जडेजा (57 नाबाद) के बाद मोइन अली (30) और महेन्द्र सिंह धोनी (नौ गेंद पर 28 रन) की तेज तर्राक पारी की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ पहले खेलते हुये निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बनाये।

see more..
image