Friday, Mar 29 2024 | Time 00:39 Hrs(IST)
image
खेल


भारत की फिर ख़राब शुरुआत, लंच तक गंवाए दोनों ओपनर

भारत की फिर ख़राब शुरुआत, लंच तक गंवाए दोनों ओपनर

लंदन, 12 अगस्त (वार्ता) भारत ने इंग्लैंड से पहली पारी में 289 रन के बड़े अंतर से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में भी ख़राब शुरुआत की और दूसरे टेस्ट के चौथे दिन रविवार को अपनी दूसरी पारी में लंच तक दो विकेट मात्र 17 रन पर गंवा दिए।

तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी दोनों भारतीय ओपनरों को पवेलियन भेज दिया। एंडरसन ने मुरली विजय को तीसरे ओवर में विकेट के पीछे कैच करा दिया। एंडरसन ने विजय को पहली पारी में बोल्ड किया था। विजय दोनों पारियों में अपना खाता नहीं खोल पाए।

विजय को निपटाने के बाद एंडरसन ने लोकेश राहुल को पगबाधा कर दिया। राहुल 16 गेंदों में दो चौकों की मदद से 10 रन बना पाए। उन्होंने पहली पारी में आठ रन बनाये थे।

इंग्लैंड ने इससे पहले छह विकेट पर 357 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया और सात विकेट पर 396 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। इंग्लैंड को इस तरह पहली पारी में 289 रन की विशाल बढ़त मिल गयी। भारत ने पहली पारी में 107 रन बनाये थे।

क्रिस वोक्स 120 से आगे खेलते हुए 177 गेंदों में 21 चौकों की मदद से 137 रन बनाकर अविजित पवेलियन लौटे। सैम करेन 49 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 40 रन बनाकर आउट हुए। करेन का विकेट हार्दिक पांड्या ने लिया और उनके आउट होते ही इंग्लैंड की पारी समाप्त घोषित कर दी गयी।

भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने 96 रन देकर तीन विकेट, पांड्या ने 66 रन पर तीन विकेट और इशांत ने 101 रन पर एक विकेट लिया। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को 17 ओवर में 68 और कुलदीप यादव को नौ ओवर में 44 रन देकर कोई विकेट नहीं मिला।

 

More News
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

28 Mar 2024 | 9:52 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image