Saturday, Apr 20 2024 | Time 18:03 Hrs(IST)
image
States


जीसैट-17 संचार उपग्रह का सफल प्रक्षेपण

जीसैट-17 संचार उपग्रह का सफल प्रक्षेपण

बेंगलुरु 29 जून (वार्ता) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) ने आज सुबह फ्रेंच गुयाना के कौरू से जीसैट-17 संचार उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया। इसके साथ ही भारत पिछले दो महीने में अंतरिक्ष में तीसरे संचार उपग्रह को भेजने में कामयाब रहा है। इस संचार उपग्रह का वजन 3477 किलोग्राम है जिसमें सी-बैंड, विस्तृत सी बैंड और एस-बैंड युक्त पेलोड हैं जो विभिन्न सेवाओं में कारगर साबित होंगे। इस उपग्रह में मौसम जानकारी संबंधी आंकड़ों का विश्लेषण करने वाले उपकरण हैं जो शोध एवं राहत सेवाओं में उपयोगी साबित होंगे। यह इसरो का जून से तीसरा तथा इस वर्ष का पांचवां मिशन है। इससे पहले इसरो ने पांच जून को तीन टन के जीसैट-19 तथा 23 जून को पीएसएलवी -38 के जरिए कार्टाेसेट -2 सीरीज के उपग्रह का सफल परीक्षण किया था। संतोष वार्ता

image